शाह से की एक सप्ताह टिहरी में रहने की गुहार

संवाद सहयोगी उत्तरकाशी रामलीला मैदान में आयोजित भारतीय जनता पार्टी की विजय संकल्प सभा में

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Apr 2019 05:11 PM (IST) Updated:Thu, 04 Apr 2019 06:31 AM (IST)
शाह से की एक सप्ताह
टिहरी में रहने की गुहार
शाह से की एक सप्ताह टिहरी में रहने की गुहार

संवाद सहयोगी, उत्तरकाशी : रामलीला मैदान में आयोजित भारतीय जनता पार्टी की विजय संकल्प सभा में बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के आने पर लोकसभा टिहरी संसदीय भाजपा प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह अपने को नहीं रोक पाई। अमित शाह के सभा में शामिल होने पर माला राज्यलक्ष्मी को अनुशासन की याद आ गई। माला को लगा कि शायद पार्टी में कार्यकर्ताओं के बीच भी अनुशासन होना चाहिए। इसके लिए उन्होंने अपने भाषण में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से एक सप्ताह तक टिहरी लोकसभा क्षेत्र में रहकर पार्टी कार्यकर्ताओं को अनुशासन का पाठ पढ़ाने की बात कह गई। अपने भाषण में माला राज्यलक्ष्मी शाह ने कहा कि यदि अमित शाह एक सप्ताह तक टिहरी में रहेंगे, तो वह यहां अपने जैसे ही कार्यकर्ताओं को अनुशासन में रहने का पाठ पढ़ा देंगे। हालांकि बाद में उन्होंने अपनी इस बात पर क्षमा मांगते हुए सभा में उपस्थित लोगों से 11 अप्रैल को मतदान दिवस पर भाजपा के पक्ष में वोट की अपील की। लेकिन उनकी यह बात हर किसी की जुबान पर आने लगी कि पार्टी को अनुशासन का पाठ पढ़ा गई माला।

chat bot
आपका साथी