तूफान से टूटी छत, बेघर हुआ परिवार

उत्तरकाशी चिन्यालीसौड़ की गमरी पट्टी के अनोल गांव में तूफान से एक घर की छत टूट गई। इसक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 May 2019 10:30 PM (IST) Updated:Tue, 21 May 2019 06:32 AM (IST)
तूफान से टूटी छत, बेघर हुआ परिवार
तूफान से टूटी छत, बेघर हुआ परिवार

उत्तरकाशी : चिन्यालीसौड़ की गमरी पट्टी के अनोल गांव में तूफान से एक घर की छत टूट गई। इसके चलते एक परिवार बेघर हो गया है। जिला आपदा प्रबंधन ने इस मामले में राजस्व उप निरीक्षक से रिपोर्ट मांगी है।

सोमवार की दोपहर के अनोल गांव में तूफान चलने से अनीता देवी पत्नी स्व. राजेंद्र सिंह चौहान के पैतृक घर की छत टूटी। अनीता देवी ने अपने दो बच्चों को किसी तरह से बाहर निकालकर जान बचाई। ग्रामीणों ने भवन टूटने की सूचना तहसील प्रशासन व जिला आपदा प्रबंधन को दी। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि अनोल गांव से एक भवन की छत टूटने की सूचना मिली है। इस मामले की राजस्व रिपोर्ट ली जा रही है।

chat bot
आपका साथी