हर्बटपुर-बड़कोट हाईवे ऑलवेदर में हो शामिल

संवाद सूत्र डामटा : राष्ट्रीय राजमार्ग हर्बटपुर-बड़कोट को चारधाम यात्रा मार्ग के नाम से विस्ता

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 May 2018 07:02 PM (IST) Updated:Mon, 28 May 2018 07:02 PM (IST)
हर्बटपुर-बड़कोट हाईवे  ऑलवेदर में हो शामिल
हर्बटपुर-बड़कोट हाईवे ऑलवेदर में हो शामिल

संवाद सूत्र डामटा : राष्ट्रीय राजमार्ग हर्बटपुर-बड़कोट को चारधाम यात्रा मार्ग के नाम से विस्तार करने के लिए ऑलवेदर में शामिल करने की मांग की। इस मांग को लेकर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण ¨सह चौहान ने केंद्रीय राजमार्ग एवं सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी को ज्ञापन भेजा है।

चौहान ने ज्ञापन में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री को इस मार्ग के महत्व एवं उपियोगिता के संबंध में अवगत कराते हुए कहा कि शास्त्रों, पौराणिक संदर्भो एवं केदारखंड में भी उल्लेख है कि उत्तराखंड चारधाम यात्रा का धार्मिक मार्ग से प्रारंभ करना शुभ एवं अनुकूल मानी गई है। जो कि दिल्ली से हर्बटपुर, नैनबाग, डामटा, नौगांव, बड़कोट, जानकी चट्टी से यमुनोत्री धाम पहुंचा जाता है। सरकार ने यमुनोत्री धाम को मार्ग से जोड़ने के लिए 1962 में यमुना रोड के नाम से मार्ग स्वीकृत किया गया था। 1965 में मार्ग निर्मित होने के बाद 1965 से 2002 तक यह मार्ग दिल्ली यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के नाम से संचालित रहा। जिसके बाद यह मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग हर्बटपुर-बड़कोट के नाम से हुआ। लेकिन यह मार्ग ऑलवेदर रोड से वंचित रह गया। जबकि यात्री इसी मार्ग से यमुनोत्री धाम पहुंच रहे है। इस मार्ग के महत्व एवं उपयोगिता को देखते हुये उन्होंने इस मार्ग को यमुनोत्री चारधाम यात्रा मार्ग के नाम से विस्तार एवं संशोधित स्वीकृति प्रदान करते हुए हर्बटपुर से बड़कोट बैंड तक 111 किमी मार्ग को ऑलवेदर रोड में शामिल करने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी