आयुर्वेदिक शिविर में 282 मरीजों की जांच

संवाद सहयोगी उत्तरकाशी राष्ट्रीय आयुष मिशन के तत्वावधान में जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Mar 2019 05:27 PM (IST) Updated:Tue, 19 Mar 2019 05:27 PM (IST)
आयुर्वेदिक शिविर में 
282 मरीजों की जांच
आयुर्वेदिक शिविर में 282 मरीजों की जांच

उत्तरकाशी : राष्ट्रीय आयुष मिशन के तत्वावधान में जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी के तहत डुंडा ब्लॉक के डुंडा गांव में एक दिवसीय मुफ्त आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 282 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ। जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. सुरेंद्र दत्त शाह, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. रमाशंकर बलूनी और ग्राम प्रधान रुकमा देवी ने संयुक्त रूप से शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में आयुर्वेदिक चिकित्सा टीम के चिकित्सकों ने ग्रामीणों को दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली घरेलू आयुर्वेदिक औषधि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। शिविर में मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें आयुर्वेदिक दवा वितरित की गई। इस मौके पर पदमदत्त जोशी, लोकेश्वर रेखला, डॉ. रतनमणि भट्ट, डॉ. बसंती नेगी, अमित सोनी, मनमोहन, शोभना, महेंद्र सिंह नेगी, उमेद बिष्ट आदि मौजूद थे। (संस)

chat bot
आपका साथी