ग्राम पंचायत की पहली बैठक गांव से 75 किलोमीटर दूर

जागरण संवाददाता उत्तरकाशी बर्फबारी की दुश्वारियों का असर ग्राम पंचायत की पहली बैठकों

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jan 2020 06:59 PM (IST) Updated:Thu, 23 Jan 2020 06:13 AM (IST)
ग्राम पंचायत की पहली बैठक गांव से 75 किलोमीटर दूर
ग्राम पंचायत की पहली बैठक गांव से 75 किलोमीटर दूर

जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी : बर्फबारी की दुश्वारियों का असर ग्राम पंचायत की पहली बैठकों पर भी पड़ रहा है। उपला टकनौर में अभी तक छह ग्राम पंचायतों में गठन के बाद पहली बैठक नहीं हुई है। जबकि मुखवा और हर्षिल ग्राम पंचायत की पहली बैठक गांव से 75 किलोमीटर दूर उत्तरकाशी में करनी पड़ी।

ग्राम पंचायत अधिकारी भवान सिंह राणा ने कहा कि उपला टकनौर के मुखवा, हर्षिल, धराली, बगोरी गांव के 90 फीसद ग्रामीण शीतकाल में उत्तरकाशी के आसपास रहते हैं। इस बार तो अधिक बर्फबारी के कारण इन गांवों में रहने की स्थिति बिल्कुल भी अनुकूल नहीं हैं। जिसके चलते बैठकों को उत्तरकाशी जिला मुख्यालय में करना पड़ रहा है। अभी तक मुखवा और हर्षिल गांव की बैठक हो गई है। मुखवा गांव की बैठक 21 जनवरी को उत्तरकाशी में ही आयोजित की गई।

बुधवार को उत्तरकाशी बस अड्डा स्थित गंगा धर्मशाला में हर्षिल ग्राम पंचायत की पहली बैठक ग्राम प्रधान दिनेश रावत की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में हर्षिल ईको पर्यटन प्रबंधन समिति का गठन किया गया। जिसमें समिति का अध्यक्ष माधवेंद्र सिंह रावत को चुना गया। इस समिति के तहत हर्षिल महोत्सव, वन एवं जल संरक्षण, ठोस कचरा प्रबंधन के कार्य और ईको पर्यटन की गतिविधि आयोजित होंगी। इसके अलावा ग्राम पंचायत की बैठक में सदस्यों ने जल संरक्षण हर्षिल का सौंदर्यकरण, लामाटेगरी का पैदल मार्ग और जरूरी सुविधाओं के कार्य को शामिल कराया गया।

chat bot
आपका साथी