सरकार के कदम से गोभक्तों में खुशी की लहर

उत्तरकाशी : काशी विश्वनाथ मंदिर के समीप श्री हनुमान मंदिर परिसर में गो क्रांति मंच पदाधिक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 04:13 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 04:58 PM (IST)
सरकार के कदम से गोभक्तों में खुशी की लहर
सरकार के कदम से गोभक्तों में खुशी की लहर

उत्तरकाशी /पौड़ी : काशी विश्वनाथ मंदिर के समीप श्री हनुमान मंदिर परिसर में गो क्रांति मंच पदाधिकारियों की एक बैठक आयोजित हुई।

शुक्रवार को चंद्रशेखर भट्ट की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में गो भक्तों ने कहा कि गोपालमणी की ओर से गो माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने के लिए बीते 9 सितंबर को परेडग्राउंड में विशाल रैली का आयोजन किया था। इस पर उत्तराखंड सरकार ने विधान सभा में गाय को राष्ट्रमाता का संकल्प घोषित का प्रस्ताव पारित किया।

बैठक में शिव प्रसाद भट्ट, भरत ¨सह पयाल, अतर ¨सह भंडारी, कुशलानंद गैरोला, शंकर प्रसाद भट्ट, सरिता, अनिता, मीना भंडारी, विशला देवी, अनिद्रा, पदमावती भट्ट, सुशीला, जमुना पयाल, पुष्पा राणा, संगीता, मीरा रावत, विनीता रावत, मंजू व्यास आदि मौजूद थे। वहीं पौड़ी में भी भारतीय गो क्रांति मंच पौड़ी शाखा की अध्यक्ष कमला नैथानी, सचिव राम ¨सह, अशोक नैथानी, सरिता देवी, किरन नैथानी, अनिता, देवेश्वरी, मुन्नी, पुष्पा पेत, ओम प्रकाश ने बैठक कर सरकार का धन्यवाद किया।

chat bot
आपका साथी