Gangotri National Park: हिमालय की वादियों के सैर का रोमांच शुरू, आज से खुले गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट

Gangotri National Park पहले दिन गर्तांगली की सैर करने के लिए चार पर्यटकों का दल गया। पार्क के गेट पर्यटकों के लिए 30 नवंबर 2023 तक खुले रहेंगे। पार्क के गेट खुलने से अब पर्यटक गोमुख तपोवन नेलांग गर्तांगली की भी सैर कर सकेंगे।

By Shailendra prasadEdited By: Publish:Sat, 01 Apr 2023 11:21 AM (IST) Updated:Sat, 01 Apr 2023 11:21 AM (IST)
Gangotri National Park: हिमालय की वादियों के सैर का रोमांच शुरू, आज से खुले गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट
Gangotri National Park: पर्यटकों के लिए 30 नवंबर 2023 तक खुले रहेंगे पार्क के गेट

टीम जागरण, उत्तरकाशी : Gangotri National Park: हिमालय की वादियों के सैर के लिए गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट शनिवार सुबह 10 बजे पर्वतारोहियों व सैलानियों के लिए खोल दिए गए हैं। पार्क के गेट खुलने से सैलानियों तथा पर्यटन व्यवसाय से जुड़े ग्रामीणों में भी खुशी का माहौल है।

पर्यटकों के लिए 30 नवंबर 2023 तक खुले रहेंगे पार्क के गेट

पार्क के गेट खुलने से अब पर्यटक गोमुख, तपोवन, नेलांग, गर्तांगली की भी सैर कर सकेंगे। पार्क के गेट पर्यटकों के लिए 30 नवंबर 2023 तक खुले रहेंगे। पहले दिन गर्तांगली की सैर करने के लिए चार पर्यटकों का दल गया।

पर्यटकों से गंगोत्री नेशनल पार्क में आने का आह्वान

शनिवार को गंगोत्री से एक किलोमीटर गोमुख की ओर कन्खू बैरियर पर गंगोत्री नेशनल पार्क के उप निदेशक आरएन पांडेय ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना करने के बाद पार्क के गेट खोले। साथ ही देश विदेश के पर्यटकों, पर्वतारोहियों तथा मां गंगा का उद्गम स्थल को देखने वाले धार्मिक पर्यटकों से गंगोत्री नेशनल पार्क में आने का आह्वान किया।

लंबे समय से पर्यटक पार्क के गेट खुलने का कर रहे थे इंतजार

इसके साथ ही नेलांग और गर्तांगली की सैर करने वाले पर्यटकों से भी पार्क की सैर करने को आने का आह्वान किया। ट्रैकिंग एजेंसी संचालक तिलक सोनी कहते हैं कि पर्यटकों में काफी उत्साह है। लंबे समय से पर्यटक पार्क के गेट खुलने का इंतजार कर रहे थे।

chat bot
आपका साथी