आइटीबीपी के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

जागरण संवाददाता उत्तरकाशी लोकसभा चुनाव और होली के मद्देनजर सुरक्षा बलों ने नगर और आसपास

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Mar 2019 05:52 PM (IST) Updated:Tue, 19 Mar 2019 05:52 PM (IST)
आइटीबीपी के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च
आइटीबीपी के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी: लोकसभा चुनाव और होली के मद्देनजर सुरक्षा बलों ने नगर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया। इसमें आइटीबीपी के जवानों की मौजूदगी में पुलिस टीम ने सघन जांच अभियान भी चलाया।

जिले से लगे अन्य प्रांतों की सीमाओं पर चौकसी भी बढ़ा दी गई है। उत्तरकाशी के पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने सभी थानों की पुलिस टीम को निर्देश जारी किए हैं कि किसी प्रकार की हरकत करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 20 मार्च को होलिका दहन और उसके अगले दिन रंग की होली खेली जाएगी। लोकसभा चुनाव और होली के पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस व अ‌र्द्धसैनिक बल के जवान पूरी तरह मुस्तैद हैं। सामाजिक सौहार्द बनाने की अपील के साथ फ्लैग मार्च में धरासू पुलिस, पुरोला पुलिस व मोरी पुलिस ने जनपद व अंतर्राज्यीय सीमा पर आने जाने वाले वाहनों की सघन जांच की।

chat bot
आपका साथी