ठेकों को संचालित कराना विभाग के लिए गले की घंटी

संवाद सहयोगी उत्तरकाशी सीमांतवर्ती जिले में इस वर्ष छह अंग्रेजी के शराब के ठेके आवंटित

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Apr 2019 06:28 PM (IST) Updated:Tue, 02 Apr 2019 06:28 PM (IST)
ठेकों को संचालित कराना विभाग के लिए गले की घंटी
ठेकों को संचालित कराना विभाग के लिए गले की घंटी

संवाद सहयोगी, उत्तरकाशी : सीमांतवर्ती जिले में इस वर्ष छह अंग्रेजी के शराब के ठेके आवंटित नहीं होने से जिला आबकारी विभाग को करोड़ों का नुकसान झेलना पड़ेगा। इन छह ठेकों का अधिभार अधिक होने से कोई भी ठेकेदार इन ठेकों को संचालन करने की जिम्मेदारी नहीं उठा रहे हैं। ऐसे में इन ठेकों को संचालित कराना जिला आबकारी विभाग के लिए गले की घंटी बन गई है।

सीमांतवर्ती जिले के विभिन्न ब्लॉक भटवाड़ी, डुंडा, चिन्यालीसौड़, नौगांव, पुरोला और मोरी में आबकारी विभाग के करीब 17 शराब के ठेके संचालित हैं। इनमें से चिन्यालीसौड़, बड़कोट, ब्रह्मखाल, डुंडा, धौंतरी, बनचौरा, डामटा, आराकोट और नौगांव के ठेके का जिला आबकारी विभाग ने नवीनीकरण किया है। मोरी का ठेका विभाग ने पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर वितरित किया है। शेष छह ठेके जोशियाड़ा, पुरोला, नैटवाड़, बर्नीगाड़, भवानीपुर, राताधार का ठेका विभाग ने अभी तक आवंटित नहीं किया है। जिला आबकारी अधिकारी हरीशचंद्र ने बताया कि जोशियाड़ा ठेके का अधिभार 13 करोड़, 27 लाख, पुरोला का चार करोड़ 68 लाख, नैटवाड़ का दो करोड़, बर्नीगाड़ का 85 लाख, भवानीपुर का एक करोड़ 44 लाख और राताधार का एक करोड़ 64 लाख है। इन ठेकों को नवीनीकरण किया जा रहा था, लेकिन अधिभार अधिक होने से ठेकेदारों ने हाथ पीछे खींच लिए। कहा विभाग की ओर से इन ठेकों का संचालन नहीं होने पर शासन से पत्राचार किया जा रहा है। जल्द ही इन ठेकों को भी संचालित कर राजस्व का लाभ होगा।

chat bot
आपका साथी