पेयजल लाइन से जलापूर्ति ठप, ग्रामीण सिर पर ढो रहे पानी

संवाद सहयोगी उत्तरकाशी उत्तरकाशी जिले के पुरोला ब्लॉक के अंतर्गत सरबडियार पट्टी का ि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Sep 2019 07:13 PM (IST) Updated:Wed, 18 Sep 2019 06:31 AM (IST)
पेयजल लाइन से जलापूर्ति ठप, ग्रामीण सिर पर ढो रहे पानी
पेयजल लाइन से जलापूर्ति ठप, ग्रामीण सिर पर ढो रहे पानी

संवाद सहयोगी, उत्तरकाशी : उत्तरकाशी जिले के पुरोला ब्लॉक के अंतर्गत सरबडियार पट्टी का डिगाडी गांव के ग्रामीण बीते एक दशक से प्राकृतिक स्त्रोतों से पानी ढोह रहे हैं। विभागीय अधिकारियों की अनदेखी और जिला प्रशासन की हिलाहवाली के चलते पेयजल लाइन बीते एक दशक से जीर्णक्षीण हालत में है। देखरेख के अभाव में पेयजल टैंक भी बदहाल हो गए हैं, जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है।

जिला मुख्यालय से करीब 175 किमी दूर पुरोला ब्लॉक अंतर्गत सरबडियार पट्टी है। इस पट्टी में डिगाड़ी गांव पड़ता है, वर्तमान में इस गांव में करीब 36 परिवार रहते हैं। जिनकी आबादी लगभग 150 के करीब है। वर्ष 1982 में जलसंस्थान द्वारा इस गांव में की पेयजल आपूर्ति के लिए लगभग 12 लाख रुपये की धनराशि से पेयजल लाइनें बिछाई गई थी। देखरेख के अभाव और अधिक समय होने के कारण यह पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने लगी। इसके साथ ही गांव में पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई। पेयजल आपूर्ति नहीं होने से ग्रामीण बीते एक दशक से प्राकृतिक स्त्रोतों से पानी ढोने को मजबूर हैं। स्थानीय ग्रामीण कैलास रावत, अमीन सिंह रावत, दरम्यान रावत और धूम सिंह ने बताया कि वर्ष 2006 तक गांव में बिछी पेयजल लाइन में पेयजल आपूर्ति सुचारू थी, उसके बाद मरम्मत और देखरेख के अभाव में पेयजल लाइन जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने लगी। इस बारे में कई बार संबधित विभाग को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन आज तक ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं किया गया।

------------

डिंगाड़ी गांव में पेयजल आपूर्ति के लिए जलनिगम द्वारा डीपीआर तैयार की जा रही है। गांव में जल्द ही पेयजल की समस्या दूर होगी। पीएस रावत, सहायक अभियंता, जलसंस्थान पुरोला

chat bot
आपका साथी