जिला निर्माण निर्माण को पुरोला में जुलूस

संवाद सूत्र, पुरोला : रवाईं जनपद मुख्यालय पुरोला निर्माण को लेकर संघर्ष समिति का तहसील परिसर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Aug 2018 05:00 PM (IST) Updated:Tue, 28 Aug 2018 05:00 PM (IST)
जिला निर्माण निर्माण को पुरोला में जुलूस
जिला निर्माण निर्माण को पुरोला में जुलूस

संवाद सूत्र, पुरोला : रवाईं जनपद मुख्यालय पुरोला निर्माण को लेकर संघर्ष समिति का तहसील परिसर में मंगलवार को 29वें दिन धरना प्रदर्शन जारी रहा। मंगलवार को मोरी समेत रामा व कमल सिराईं दूर दराज गांव के ग्रामीणों ने पुरोला में ढोल, दमाऊ व रण¨सघों, नगाडों के साथ जुलूस निकाला।

प्रस्तावित जिले का मुख्यालय पुरोला के समर्थन में जुलूस प्रदर्शन करते हुए शासन से जल्द रवाईं जिला बनाने की मांग की। तहसील परिसर में आयोजित सभा में नवक्रांति संगठन गजेंद्र चौहान ने कहा कि रवाईं क्षेत्र का पौराणिक नाम व पहचान है। क्षेत्र को रंवाल्टा नाम से ओबीसी के रूप में पहचान भी मिली है। जबकि रवाईं की विषम भौगोलिक स्थिति को देखते हुए लिवाड़ी, फिताड़ी ,औसला, गंगाड, नुराणु, बालचा, सेवा बरी की दूरी देखते हुए चार दशक से रवाईं जनपद पुरोला की मांग की जाती रही है। वहीं उतर प्रदेश शासन में भी आरके भार्गव समिति की जनपद निर्माण को लेकर सर्वे रिपोर्ट व डॉ. नित्यानंद की पुस्तक रवाईं जनपद कैसा हो अनुसार पुरोला को जिला मुख्यालय के लिए सबसे उपयुक्त बताया था। ग्रामीणों ने कहा कि जिला निर्माण की मांग को लेकर उनका आंदोलन जारी रहेगा। जुलूस में हरिमोहन नेगी, जगदीश गुसाईं, अमीन नेगी, प्रकाश कुमार, गजेंद्र, दर्शन लाल, धनवीर रावत, माधोराम, श्याम¨सह, दिनेश, लोकेश बडोनी, लोकेंद्र ¨सह, रमेश ¨सह, राजेंद्र ¨सह, राजेंद्र शर्मा, प्रमोद ¨सह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी