क्वारंटाइन सेंटर से घर आने के तीन दिन बाद हुई मौत

दिल्ली से लौटे पुरोला ढकाडा गांव निवासी एक युवक की रविवार को मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Jun 2020 02:59 AM (IST) Updated:Tue, 16 Jun 2020 06:12 AM (IST)
क्वारंटाइन सेंटर से घर आने के तीन दिन बाद हुई मौत
क्वारंटाइन सेंटर से घर आने के तीन दिन बाद हुई मौत

संवाद सूत्र, पुरोला : दिल्ली से लौटे पुरोला ढकाड़ा गांव निवासी एक युवक की रविवार को मौत हो गई। युवक की तबीयत खराब होने पर सीएचसी पुरोला से देहरादून रेफर किया था, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए कोरोना जांच भी की जा रही है। इससे पहले, पुरोला के एक 19 वर्षीय युवक की मौत 27 मई को देहरादून में हुई थी। कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई, लेकिन, मौत के कारणों का सही पता नहीं चल सका।

पुरोला तहसील मुख्यालय से दस किलोमीटर की दूरी पर स्थित ढकड़ा गांव का 27 वर्षीय महिपाल दिल्ली में एक निजी कंपनी में नौकरी करता था। 28 मई को महिपाल गांव लौटा। 14 दिनों तक राजकीय बालिका इंटर कालेज पुरोला में क्वारंटाइन भी रहा। क्वारंटाइन सेंटर से 11 जून को महिपाल को घर भेजा। रविवार 14 जून को गांव में खेलते समय महिपाल की अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। स्वजनों ने उसे सीएचसी पुरोला पहुंचाया। सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. पंकज कुमार ने बताया कि रविवार को युवक को सीने में दर्द की शिकायत पर सीएचसी लाया गया था। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए देहरादून रेफर किया गया था। युवक पहले ही 14 दिन क्वारंटाइन भी रखा गया था। युवक के बारे मेंविस्तृत जानकारी ली जा रही है।

chat bot
आपका साथी