गंगा के प्रति आमजन को करेंगे जागरूक : डॉ.पांड्या

By Edited By: Publish:Sat, 20 Sep 2014 08:53 PM (IST) Updated:Sat, 20 Sep 2014 08:53 PM (IST)
गंगा के प्रति आमजन को करेंगे जागरूक : डॉ.पांड्या

जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी : अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज की ओर से निर्मल गंगा जन अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत कल (आज) से की जाएगी। कार्यक्रम में उत्तरकाशी पहुंचे शांतिकुंज प्रमुख डॉ.प्रणव पांड्या का गायत्री परिजनों ने भव्य स्वागत किया।

लोनिवि विश्रामगृह परिसर में आयोजित स्वागत समारोह में शांतिकुंज प्रमुख ने कार्यकर्ताओं से घर-घर जाकर गंगा के प्रति लोगों को जागरुक करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि गंगा को उसके उद्गम से ही निर्मल करने की जरूरत है। शांतिकुंज की ओर से चलाया जा रहा यह अभियान का उद्देश्य लोगों को संकल्पबद्ध करना है जिसमें गायत्री परिजन अहम भूमिका निभाएंगे। अभियान के दौरान गायत्री परिजन गंगा को निर्मल व स्वच्छ बनाने के लिए व्यापक जनसंपर्क करेंगे जिससे यह अभियान जन अभियान का रूप ले सके। वरिष्ठ गायत्री परिजन अजय प्रकाश बडोला ने बताया कि अभियान के तहत जनसंपर्क यात्रा आगामी 24 सितंबर को उत्तरकाशी नगर पहुंचेगी। इस मौके पर यशपाल सिंह पयाल, रमेश भट्ट, महावीर रावत, राजीव बहुगुणा, कन्हैयालाल नौटियाल, चंद्रप्रकाश बहुगुणा सहित अनेक गायत्री परिजन मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी