विज्ञान महोत्सव में चिन्यालीसौड़ ब्लॉक अव्वल

संवाद सहयोगी उत्तरकाशी राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज मातली उत्तरकाशी में जनपद स्तरीय विज्ञान

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 06:54 PM (IST) Updated:Sun, 17 Nov 2019 06:13 AM (IST)
विज्ञान महोत्सव में चिन्यालीसौड़ ब्लॉक अव्वल
विज्ञान महोत्सव में चिन्यालीसौड़ ब्लॉक अव्वल

संवाद सहयोगी, उत्तरकाशी : राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज मातली उत्तरकाशी में जनपद स्तरीय विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें जिले के विभिन्न ब्लॉक भटवाड़ी, डुंडा, चिन्यालीसौड़, नौगांव के स्कूली छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। महोत्सव में सतत विकास के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी विषय पर प्रतियोगिता हुई।

सीनियर वर्ग के सतत कृषि पद्धतियों में राउमावि अठाली की सुनीता प्रथम, राइका बड़ेथी के राजरतन और नवीहसन द्वितीय व तृतीय, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य में राइका डुंडा के जगदीप प्रथम, राबाइका उत्तरकाशी की साक्षी उनियाल द्वितीय, राइका मातली सुष्मिता तृतीय स्थान पर रही। वहीं संसाधन प्रबंधन में राइका बडेथी प्रथम, विरजा इंटर कॉलेज चिन्यालीसौड़ के सुबोध बिजल्वाण द्वितीय, राइका मनेरी की अर्जुन तृतीय, औद्योगिकी विकास में विरजा इंका चिन्यालीसौड़ के प्रतीक्ष प्रथम, राइका थाती धनारी के संकल्प परमार द्वितीय, राइका उत्तरकाशी के अंकित शाहू तृतीय रहे। भावी परिवहन और संचार में राइका कंवा एटहाली की आरती पंवार प्रथम, राइका उत्तरकाशी के जतिन प्रजापति द्वितीय, राउमावि उत्तरौं के शिवओम सिंह राणा तृतीय स्थान पर रहे। शैक्षिक खेल तथा गणितीय प्रतिरुपण में राइका बल्डोगी की संजना प्रथम, राइका मालनाधार के आशीष अवस्थी द्वितीय, राइका पटारा के अनुज नेगी तृतीय रहे। जूनियर वर्ग के सतत कृषि पद्धतियों में सविमइंका चिन्यालीसौड़ की आयुषी निर्मल और युवराज सिंह प्रथम, द्वितीय, राइका पुजारगांव की सचिन कुमार तृतीय रहे। इसी तरह स्वच्छता एवं स्वास्थ्य में सविमंइंका चिन्यालीसौड़ के ऋषभ भट्ट प्रथम, राइका रानागीठ की सोनम द्वितीय, राइका बडकोट के राजेश तृतीय, संसाधन प्रबंधन में गंगोत्रीधाम जूनियर हाईस्कूल नागणी की ममता प्रथम, राआकीइका उत्तरकाशी के अनंत गिरी द्वितीय, राइका डुंडा के वरुण नेगी तृतीय, औद्योगिक विकास में सविमइका चिन्यालीसौड़ के विनीत सिंह प्रथम, राआबाइका बडकोट की वर्षा द्वितीय, राइका पुजारगांव के अमनदीप तृतीय, भावी परिवहन और संचार में सविमइका चिन्यालीसौड़ के हिमांशु पंवार प्रथम, राइका पुजारगांव के अरुण कुमार द्वितीय, राउमावि अठाली के मोनिका राणा तृतीय, शैक्षिक खेल तथा गणितीय प्रतिरुपण में राइका खालसी के विवेक सिंह प्रथम, राइका गोरसाली के दीपनारायण चौहान द्वितीय, राइका पुजारगांव के गोपाल तृतीय, व्यक्तिगत छात्र प्रोजेक्ट में राआकीइका उत्तरकाशी सचिन चौहान, राइका बडेथी के रोहित कुमार द्वितीय, राइका खालसी के दीपक सिंह तृतीय, टीम प्रोजेक्ट में राइका बनचौरा के जितेंद्र चौहान, कपिल भट्ट प्रथम, राइका बड़कोट के सूरज प्रसाद, राजमोहन सिंह द्वितीय और राआकीइका उत्तरकाशी के नीरज रावत, युवराज नेगी तृतीय रहे। हरित एवं स्वच्छ ऊर्जा ड्रामा में राइका कंवा एटहाली के राहुल शाह, सुभाषलाल, अभिषेक राणा, राजकुमार, अपूर्वा राणा, अनीशा राणा, श्वेता चौहान, साक्षी राणा प्रथम, स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं आरोग्य में राइका नेताला के अमीषा राणा, अंकिता रावत, स्नेहा नेगी, काजल रावत, कुसुम चौहान, अरविद राजवार, नीरज शाह, निर्मला रावत द्वितीय, बिरजा इंका चिन्यालीसौड़ के पूजा, दीपक रावत, जतिन बुडेरा, कपिल, आकाश रावत, अरमान राज, देवाशीष पंवार, धीरज पंवार तृतीय रहे। विजेता प्रतिभागी 26 से 30 नवंबर तक राइका कोटद्वार में आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। इस मौके पर सुरेंद्र नौटियाल, जितेंद्र सक्सेना, विक्रमचंद्र जोशी, राजेश बधानी, दिवाकर पैन्युली आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी