काश्तकारों को मंडी में मिल रहा टमाटरों का उचित दाम

यमुना घाटी के काश्तकारों को विकासनगर मंडी व देहरादून मंडी में टमाटर बिक रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Jul 2020 06:12 PM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 06:12 PM (IST)
काश्तकारों को मंडी में मिल रहा टमाटरों का उचित दाम
काश्तकारों को मंडी में मिल रहा टमाटरों का उचित दाम

संवाद सूत्र, बर्नीगाड़ : यमुना घाटी के काश्तकारों को विकासनगर मंडी व देहरादून मंडी में टमाटर के अच्छे दाम मिल रहे हैं। इससे क्षेत्र के काश्तकार बेहद खुश नजर आ रहे हैं।

ग्राम पंचायत सिगुणी के विजेंद्र कैंतुरा ने बताया कि उन्होंने इस बार बीस हजार रुपये के टमाटर के बीज खरीदे थे। इसके अलावा टमाटरों की खेती करने में चालीस हजार रुपये की दवाई खर्च हुई। लेकिन जिस तरह से टमाटर का उत्पादन हो रहा है वह सुकून देने लायक है। कहा कि इस बार मंडी में टमाटर का भाव 800 से 1000 रुपये प्रति कैरेट के बीच में है। वे अभी तक 400 कैरेट टमाटर मंडी में बेच चुके हैं। उन्होंने बताया कि काश्तकारों को अपने उत्पादन को बेचने के लिए मंडी से सम्पर्क करना चाहिए, जिससे अच्छे दाम मिल सकें।

chat bot
आपका साथी