बैंकों को ऋण वसूली में तेजी लाने के निर्देश

By Edited By: Publish:Tue, 12 Aug 2014 06:01 PM (IST) Updated:Tue, 12 Aug 2014 06:01 PM (IST)
बैंकों को ऋण वसूली में तेजी लाने के निर्देश

जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी : आपदा के चलते ऋण वसूली को बंद करने वाले बैंकों को अब बैंक से ऋण लेने वाले लोगों से ऋण वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। सरकार की ओर से ऋण वसूली में दी गई मोहलत के समाप्त होते ही बैंक भी अब ऋण वसूली में जुट गए हैं।

जिला सभागार में आयोजित बैंकों की जिलास्तरीय समीक्षा बैठक में सीडीओ जीएस रावत ने कहा कि आपदा को देखते हुए राज्य सरकार से ऋण वसूली में जो मोहलत दी थी वह पूरी हो गई है। लिहाजा अब बैंक अपने ऋणों की वसूली में तेजी लाएं। मुख्य विकास अधिकारी ने वर्ष 2014-15 की वार्षिक ऋण योजना के निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने पर बल दिया। हालाकि उन्होंने प्रथम त्रैमासिक के लक्ष्य 15 प्रतिशत प्राप्त करने पर संतोष जताया, लेकिन आरबीआइ के मानक के अनुरूप लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश बैंकों को दिए। सीडीओ ने कुछ बैंकर्स की धीमी प्रगति पर असंतोष जताया और कहा कि वे अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाएं और निर्धारित लक्ष्य को शत प्रतिशत हासिल करें। सीडीओ ने किसान क्रेडिट कार्ड के सही डाटा बैंकों को उपलब्ध करवाने के कृषि विभाग को निर्देश दिए। बैठक में भारतीय स्टेट बैंक के अग्रणी बैंक कार्यालय के अग्रणी जिला प्रबंधक आरके पंत ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2014-15 के लिए वार्षिक ऋण योजना के तहत निर्धारित लक्ष्य से पांच फीसदी ज्यादा बैंकों ने लक्ष्य हासिल किया है। उन्होंने कहा कि प्रथम त्रैमास की समाप्ति पर उत्तराखंड ग्रामीण बैंक , ओरियंटल बैंक आफ कामर्स, जिला सहकारी बैंक व भारतीय स्टेट बैंक का योगदान सराहनीय रहा।

chat bot
आपका साथी