प्रवेश द्वार पर बदहाल है संचार सेवा

संवाद सूत्र डामटा यमुनोत्री धाम के प्रवेश द्वार डामटा में बीएसएनएल सहित अन्य संचार कंपनियों की

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Apr 2019 04:23 PM (IST) Updated:Fri, 26 Apr 2019 04:23 PM (IST)
प्रवेश द्वार पर बदहाल है संचार सेवा
प्रवेश द्वार पर बदहाल है संचार सेवा

संवाद सूत्र डामटा: यमुनोत्री धाम के प्रवेश द्वार डामटा में बीएसएनएल सहित अन्य संचार कंपनियों की सेवाएं पूरी तरह ठप है। इससे उपभोक्ता काफी परेशान हैं। आये दिन बीएसएनएल व अन्य संचार कंपनियों के मोबाइल नेटवर्क ठप हो जाते हैं इसका खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है।

डामटा निवासी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण सिंह चौहान, राजेंद्र सिंह, विजय सिंह, रामेंद्र सिंह, सुशील आदि का कहना है कि बीते एक वर्ष से डामटा में बीएसएनएल सहित अन्य संचार कंपनियों के मोबाइल टॉवर शोपीस बनकर रह गए हैं। बीच में कभी-कभार सिग्नल आते हैं, लेकिन बात नही हो पाती है। उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उपभोक्ताओं का कहना है कि यहां पर अन्य कंपनियों की मोबाइल सेवा भी सही नहीं है। जबकि डामटा कस्बा यमुनोत्री यात्रा का प्रवेश द्वार है। यहां स्थानीय लोगों ने होटल आदि बनाए हैं। लेकिन, संचार सेवा न होने के कारण यात्री नहीं रुकते हैं। बीएसएनएल अधिकारियों से जब बात की जाती है, तो वे ओएफसी कटने सहित कई बहाने बनाकर पल्ला झाड़ लेते हैं। उपभोक्ताओं ने बीएसएनएल की बदहाल सेवाओं के खिलाफ सड़कों पर उतरने की चेतावनी दी है।

chat bot
आपका साथी