नौ वर्षों से तीन सौ मीटर ¨सचाई गूल के लिए तरस रहे ग्रामीण

संवाद सहयोगी, उत्तरकाशी : डुंडा ब्लॉक के हुल्डियाण गांव के ग्रामीण बीते नौ वर्षों से मात्र

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Nov 2018 05:28 PM (IST) Updated:Tue, 13 Nov 2018 05:28 PM (IST)
नौ वर्षों से तीन सौ मीटर ¨सचाई गूल के लिए तरस रहे ग्रामीण
नौ वर्षों से तीन सौ मीटर ¨सचाई गूल के लिए तरस रहे ग्रामीण

संवाद सहयोगी, उत्तरकाशी : डुंडा ब्लॉक के हुल्डियाण गांव के ग्रामीण बीते नौ वर्षों से मात्र तीन सौ मीटर ¨सचाई गूल निर्माण के लिए तरस रहे हैं। विभागीय अधिकारियों द्वारा बीते नौ वर्षों से क्षतिग्रस्त ¨सचाई गूल का निर्माण नहीं होने पर स्थानीय ग्रामीण जयदेव ¨सह ने जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान को ज्ञापन सौंपकर ¨सचाई गूल का निर्माण के लिए गुहार लगायी। समस्या का समाधान नहीं होने पर उन्होंने ग्रामीणों के साथ उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

मंगलवार को कलक्ट्रेट परिसर पहुंचे हुल्डियाण गांव के ग्रामीण जयदेव ¨सह ने बताया कि वर्ष 2009 प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत हुल्डियाण मोटर मार्ग निर्माण से महाण तोक में ¨सचाई गूल और सार्वजनिक रास्ता क्षतिग्रस्त हो गया था। करीब नौ वर्ष का समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक क्षतिग्रस्त गूल और मार्ग का निर्माण नहीं हो सका है। गूल निर्माण नहीं होने से करीब आठ परिवार के काश्तकारों की ¨सचित भूमि बंजर हो गई है। भूमि बंजर होने से एक दो परिवार गांव से पलायन कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि ¨सचाई खंड विभाग ने गांव में आसपास अन्य नहरों का निर्माण तो कर दिया लेकिन वह महाण तोक, गदेरा तोक और घटगल्ला तोक में ¨सचाई गूल और महाण तोक से श्रीकालखाल इंटर कॉलेज जाने का रास्ता नहीं बनाया। गूल और मार्ग निर्माण के लिए कई बार संबंधित विभाग को लिखित और मौखिक रुप से अवगत किया जा चुका है, लेकिन विभागीय अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। उन्होंने जिलाधिकारी से संबंधित विभाग को निर्देशित कर क्षतिग्रस्त गूल और रास्ता निर्माण करने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी