130 किसानों को दिए गए मृदा कार्ड

संवाद सूत्र, चिन्यालीसौड़ : विश्व मृदा दिवस के अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र चिन्यालीसौड़ के संयुक्त तत्

By Edited By: Publish:Mon, 05 Dec 2016 05:55 PM (IST) Updated:Mon, 05 Dec 2016 05:55 PM (IST)
130 किसानों को दिए  गए मृदा कार्ड

संवाद सूत्र, चिन्यालीसौड़ : विश्व मृदा दिवस के अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र चिन्यालीसौड़ के संयुक्त तत्वावधान में किसान कल्याणकारी मेला एवं कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर 130 किसानों को मृदा कार्ड दिए गए।

संगोष्ठी की अध्यक्षता विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान केंद्र के विभागाध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत की व किसान मेले का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष शूरवीर रांगड़ ने किया। उन्होंने बताया कि राज्य की 7.84 लाख हेक्टेयर भूमि पर कृषि की जाती है। जिस पर राज्य की 75 फीसदी ग्रामीण निर्भर है। केवीके ने मिट्टी की जांच के लिए मिनी मशीन डिवाइस का प्रयोग किया है। कार्यक्रम में कृषि से जुड़े विभागों ने कृषि, उद्यान, रेशम, पशुपालन, डेयरी विकास, मत्स्य विकास, जड़ी बूटी, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, समाज कल्याण, उरेडा आदि की किसानों की जानकारी दी। कृषि संबंधी समस्याओं का निराकरण बताया और 130 किसानों को मौके पर मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए। केवीके के डॉ. पंकज नौटियाल ने बताया कि कृषि विज्ञान केंद्र में पहली बार मृदा परीक्षण हुआ। इसके बाद मृदा की जांच कर मौजूद कंपोनेंट की रिपोर्ट किसानों को सौंपी। डॉ. खुल्वे ने किसानों को कृषि, वानिकी, पशुपालन की महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस अवसर प्रधान वैज्ञानिक डॉ. वीके सचान, डॉ. गौरव पपनै, मनीषा आर्य, र¨वद्र पंवार आदि के अलावा कई किसान मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी