केंद्रीय खाद्य योजनाओं के समान मिले लाभांश

उत्तरकाशी : सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता एसोसिएशन ने सीएम हरीश रावत को ज्ञापन देकर बताया कि उन्हें प्

By Edited By: Publish:Thu, 01 Dec 2016 06:05 PM (IST) Updated:Thu, 01 Dec 2016 06:05 PM (IST)
केंद्रीय खाद्य योजनाओं के 
समान मिले लाभांश

उत्तरकाशी : सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता एसोसिएशन ने सीएम हरीश रावत को ज्ञापन देकर बताया कि उन्हें प्रदेश खाद्य योजना में राष्ट्रीय खाद्य योजना की तरह लाभांश दिया जाय। सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने कहा है कि राष्ट्रीय खाद्य योजना में विक्रेताओं को 143 रुपये प्रति कुंतल लाभांश मिल रहा है। जबकि प्रदेश खाद्य योजना में उन्हें अभी भी 18 रुपये प्रति कुंतल के लाभांश दिया जा रहा है। विक्रेताओं ने पहले भी लाभांश बढ़ाने की मांग की, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। उन्होंने कहा है कि उन्हें उचित लाभांश न मिलने से उनके सामने आर्थिकी की समस्या खड़ी हो गई है। साथ ही सरकार द्वारा दुकानों में लगाई गई बिक्री पास मशीन से भी उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है। यदि राज्य सरकार उनका लाभांश बढ़ा दे तो उन्हें हो रहे नुकसान की भरपाई हो सकेगी। विक्रेताओं ने इस मामले में सीएम से शीघ्र कार्यवाही करने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांग पर सकारात्मक कार्यवाही नहीं की गई तो वे जनवरी 2017 से राजकीय अन्न भंडारों से खाद्यान्न नहीं उठाएंगे।

chat bot
आपका साथी