रोवर्स रेंजर्स ने जाना स्काउटिंग का इतिहास

संवाद सहयोगी, उत्तरकाशी : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी में आयोजित तीन दिवसीय रोवर व रेंज

By Edited By: Publish:Wed, 26 Oct 2016 06:43 PM (IST) Updated:Wed, 26 Oct 2016 06:43 PM (IST)
रोवर्स रेंजर्स ने जाना स्काउटिंग का इतिहास

संवाद सहयोगी, उत्तरकाशी : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी में आयोजित तीन दिवसीय रोवर व रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर का बुधवार को समापन हो गया है। इस मौके पर रोवर्स व रेंजर्स ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। शिविर में 25 रोवर्स एवं 25 रेंजर्स ने स्काउट एंड गाइड का प्रशिक्षण लिया। प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन रोवर्स व रेंजर्स ने पॉलीथिन के खिलाफ शहर में रैली निकाली तथा लोगों को पॉलीथिन के इस्तेमाल से होने वाले नुकसान को लेकर जागरूक किया।

शिविर के समापन अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. केएल मालगुड़ी ने कहा है कि आज युवा अपने वास्तविक लक्ष्य से भटक गए हैं। अनाचार एवं ¨हसा के मार्ग पर अग्रसर हैं। इस भटकाव को स्काउ¨टग और गाइ¨डग के माध्यम से दूर किया जा सकता है। उन्होंने कहा है कि छात्र हित में महाविद्यालय में इस प्रकार की गतिविधियों को विशेष प्रोत्साहन दिया जाएगा। तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में मुख्य प्रशिक्षक डॉ. यशोदा प्रसाद सेमल्टी एवं मंगल ¨सह पंवार ने रोवर्स व रेंजर्स को स्काउ¨टग का इतिहास, नियम, प्रतिज्ञा, सिद्धांत, ध्वज शिष्टाचार, गांठ बांधना, टेंट लगाना, कैंप फायर, मार्ग चिह्न, आपदा प्रबंधन, प्राथमिक सहायता आदि की जानकारियां दी। इस मौके पर डॉ. दीपा वर्मा, डॉ. वाइपी सेमल्टी, डॉ. आरसी कश्यप, डा. आरपी ¨सह, डॉ. आरएस रावत, डॉ. सुरेन्द्र ¨सह सहित रोवर्स व रेंजर्स उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी