प्रयोगात्मक परीक्षा 31 मई को

उत्तरकाशी : उत्तराखंड मुक्त विश्व विद्यालय के तत्वावधान में आयोजित विज्ञान विषयों के लिए स्नातक एवं

By Edited By: Publish:Mon, 23 May 2016 07:54 PM (IST) Updated:Mon, 23 May 2016 07:54 PM (IST)
प्रयोगात्मक परीक्षा 31 मई को

उत्तरकाशी : उत्तराखंड मुक्त विश्व विद्यालय के तत्वावधान में आयोजित विज्ञान विषयों के लिए स्नातक एवं स्नातकोत्तर विषयों की प्रयोगात्मक परीक्षा कार्यशाला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी में 23 मई से 31 मई तक चलेगी। यह जानकारी देते हुए समन्वयक आरएस रावत ने बताया है कि कार्यशाला के रविवार को प्रथम दिन सभी विषयों में 130 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला में संबंधित विषय विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को प्रयोगात्मक कार्य के अलावा विषय से संबंधित सभी प्रकार की समस्याओं का समाधान किया गया। 31 मई को प्रयोगात्मक परीक्षा कराई जाएगी। विश्वविद्यालय से समन्वयक डॅा. कमल दवे लाल, डॅा. श्याम कुजंवाडा. चारु चंद्र पाल ने अलग-अलग विषयों की विद्यार्थियों को जानकारी दी एवं पाठ्यक्रम के बारे में विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान किया। साथ ही कहा है कि विज्ञान विषयों की प्रयोगात्मक कार्यशाला पूरे उत्तराखंड में सात स्थानों पर संपन्न कराई जाएगी। विद्यार्थियों को किसी प्रकार की कठिनाईयां न हो इसके लिए पूरी व्यवस्थाएं कराई गई हैं। कार्यशाला में क्षेत्रीय निदेशक डॅा. आरपी ¨सह, अध्ययन केन्द्र समन्वयक डॅा. आरएस रावत, रतन लाल शाह, धनेश्वर नेगी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी