बेहतर समाज को जातिगत बंधन से उभरना जरूरी

संवाद सहयोगी, उत्तरकाशी : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से नगर पालिका सभागार में विभिन्न सामाजिक सं

By Edited By: Publish:Wed, 27 Apr 2016 08:35 PM (IST) Updated:Wed, 27 Apr 2016 08:35 PM (IST)
बेहतर समाज को जातिगत  बंधन से उभरना जरूरी

संवाद सहयोगी, उत्तरकाशी : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से नगर पालिका सभागार में विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ 'सामाजिक सद्भावना' विषय पर आयोजित बैठक में विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने एक बेहतर समाज बनाने को लेकर विचार व्यक्त किए।

बुधवार को नगर पालिका सभागार में आरएसएस की ओर आयोजित गोष्ठी में विभिन्न सामाजिक संगठन से जुड़े लोग एकत्रित हुए। जहां उन्होंने एक बेहतर समाज बनाने को लेकर चर्चा की। इस मौके पर आरएसएस के प्रांत प्रचारक युद्धवीर ¨सह ने कहा कि आज का समाज जातिगत बंधनों में बंधा हुआ है। इसके लिए हमें इस बंधन को तोड़कर एक साथ मिलकर एक अच्छे समाज बना सकते है। उन्होंने डॉ. भीमराव अंबेडकर का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने देश की एकता व अखंडता के लिए दृढ़ इच्छा शक्ति व लग्न से संविधान का निर्माण किया है। उन्होंने उनके पदचिह्न पर चलने का आह्वान किया। इस मौके पर विभाग प्रचारक नरेंद्र, बृजमोहन, गुलाब ¨सह समेत अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी