सेट टाप बॉक्स लगाने के निर्देश

उत्तरकाशी : उत्तरकाशी शहर में भी केबिल टीवी कनेक्शनों का डिजिटलाइजेशनकी प्रक्रिया तेज हो गई है। शहर

By Edited By: Publish:Wed, 07 Oct 2015 06:33 PM (IST) Updated:Wed, 07 Oct 2015 06:33 PM (IST)
सेट टाप बॉक्स  लगाने के निर्देश

उत्तरकाशी : उत्तरकाशी शहर में भी केबिल टीवी कनेक्शनों का डिजिटलाइजेशनकी प्रक्रिया तेज हो गई है। शहर में डिजिटलाइजेशन व सेट टाप बॉक्स लगाने की अंतिम 31 दिसम्बर 2015 तक निर्धारित है। बुधवार को एडीएम बीके मिश्रा में जनपद के सभी केबिल आपरेटरों की बैठक बुलाई तथा जल्द से जल्द सेट टाप बॉक्स लगाने के निर्देश दिए।

बैठक में अपरजिलाधिकारी ने कहा केबिल टीवी डिजिटलाइजेशन का कार्य शहरी क्षेत्र में 31 दिसम्बर तक तथा ग्रामीण क्षेत्रों में आगामी वर्ष (2016) में 31 दिसम्बर तक पूर्ण कराना आवश्यक है। भटवाड़ी उपजिलाधिकारी हरगिरी, उपजिलाधिकारी बड़कोट आरके पाण्डे, डुण्डा विजयनाथ शुक्ल, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल, केबिल टीवी संचालक नसीम एवं चैन ¨सह असवाल, मनोरंजन कर निरीक्षक हुकम चंद, मनीष नौटियाल सहित सभी केबिल आपरेटर मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी