स्नातक में सीटें बढ़ाने की मांग

उत्तरकाशी : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी में स्नातक के प्रथम वर्ष की कक्षाओं में सीटें ब

By Edited By: Publish:Sun, 02 Aug 2015 05:40 PM (IST) Updated:Sun, 02 Aug 2015 05:40 PM (IST)
स्नातक में सीटें बढ़ाने की मांग

उत्तरकाशी : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी में स्नातक के प्रथम वर्ष की कक्षाओं में सीटें बढ़ाने को जिलाधिकारी से मांग की। रविवार को पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष लोकेंद्र ¨सह बिष्ट के नेतृत्व में नगर के एक शिष्ट मंडल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है कि महाविद्यालय में स्नातक के प्रथम वर्ष में सीमित सीटों में प्रवेश से ग्रामीण क्षेत्र के कई छात्र-छात्राएं प्रवेश से वंचित रह रहे हैं। कहा कि इस क्षेत्र में यह एक मात्र महाविद्यालय है लेकिन, जिस तरह बीएससी प्रथम वर्ष में मात्र 120 छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जा रहा है इससे क्षेत्र के कई छात्र-छात्राएं प्रवेश से वंचित हो रहे हैं। छात्रहित में स्नातक की प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए सीटें बढ़ाई जाएं। ज्ञापन देने वालों में आनंद ¨सह राणा, भूपेन्द्र राणा, सुरेन्द्र नौटियाल, मदन नौटियाल आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी