भूकंप से पहले गूंजेगा सायरन

जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी : अब कभी भी धरती डोलने से 40 सेकंड पहले एक तेज आवाज गूंजेगी जो लोगों को

By Edited By: Publish:Fri, 31 Jul 2015 06:05 PM (IST) Updated:Sat, 01 Aug 2015 09:40 AM (IST)
भूकंप से पहले गूंजेगा सायरन

जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी : अब कभी भी धरती डोलने से 40 सेकंड पहले एक तेज आवाज गूंजेगी जो लोगों को सावधान कर देगी। गूंज भी ऐसी की तीन किलोमीटर के दायरे में सुनी जाएगी। इससे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का मौका मिला जाएगा। शुक्रवार को ऐसी भूकंप सतर्कता मशीन उत्तरकाशी कलक्ट्रेट में लगाई गई है जो चंद पल पहले दुर्घटना से आगाह कर देग चार रिक्टर स्केल से अधिक तीव्रता वाला भूकंप आने पर यह मशीन 40 सेकंड पहले सायरन देकर अलर्ट कर देगी।

उत्तरकाशी जनपद भूकंप जैसी आपदा के लिए भी सबसे संवेदनशील है। 1991 में आए बड़े भूकंप के बाद भी यहां कई बार भूकंप आ चुका है। अब अगर उत्तरकाशी में चार रिक्टर स्केल की तीव्रता से अधिक का भूकंप आएगा तो कलक्ट्रेट परिसर में लगी भूकंप सतर्कता मशीन पहले ही बज उठेगी। इस मशीन के सायरन की आवाज तीन किलोमीटर के दायरे तक पहुंचेगी। इससे लोगों को भूकंप से पहले सुरक्षित स्थानों पर जाने का मौका मिल जाएगा। यह मशीन आपदा प्रबंधन की ओर से पहाड़ी जिलों में सबसे पहले उत्तरकाशी में लगाई गई है। इस मशीन को इटली की कंपनी स्पेस डायनामिक ने तैयार किया है। जबकि कलक्ट्रेट में इनजिओ सर्व कंपनी ने इसे लगाया है। उत्तरकाशी के बाद यह मशीन चमोली जनपद में लगाई जाएगी। इनजिओ सर्व कंपनी के सीईओ राघवेंद्र ने बताया कि इस मशीन की कीमत चार से पांच लाख रुपये के बीच है। अगर यह मशीन सभी जनपदों से जुड़ जाएगी तो भूकंप आने पर सायरन बजने के साथ-साथ लोगों के मोबाइल पर एसएमएस आ जाएगा। दो-तीन दिन के अंतराल में चमोली जिले में भी यह मशीन लगा दी जाएगी। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि यह मशीन आपदा प्रबंधन की ओर से लगाई गई है। बताया कि चार रिक्टर स्केल से कम तीव्रता वाले भूकंप को भी यह मशीन दर्ज करेगी।

chat bot
आपका साथी