बिजली की अघोषित कटौती से लोग परेशान

उत्तरकाशी : जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लोग बिजली की अघोषित कटौती से परेशान हैं। बुधबार

By Edited By: Publish:Thu, 30 Jul 2015 06:30 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jul 2015 06:30 PM (IST)
बिजली की अघोषित कटौती से लोग परेशान

उत्तरकाशी : जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लोग बिजली की अघोषित कटौती से परेशान हैं। बुधबार शाम से लेकर रात तक जिला मुख्यालय में आठ घंटे बिजली गुल रही, वहीं डुंडा में बुधवार रात से लेकर गुरुवार सुबह तक बिजली गुल रही। साथ ही अन्य क्षेत्रों में भी आए दिन बिजली की आंख मिचौनी से उपभोक्ता परेशान हैं।

देर रात बिजली की आपूर्ति सुचारु हुई। गुरुवार सुबह नौ बजे फिर से बिजली गुल हुई, जो करीब 12 बजे सुचारु हो पाई। जिला व्यापार मंडल अध्यक्ष सुभाष बडोनी, प्रवीन राणा, अंकित उप्पल, मनीष आदि का कहना है कि पिछले कई दिनों से बिजली कटौती की जा रही है। इससे उपभोक्ताओं को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं डुंडा निवासी सुरेश कुमार का कहना है कि डुंडा में रात के समय बिना पूर्व सूचना के बिजली की कटौती की जा रही है।

chat bot
आपका साथी