मानपुर इंटर कॉलेज में शिक्षकों का टोटा

उत्तरकाशी: लंबे समय से राजकीय इंटर कॉलेज मानपुर में शिक्षकों की कमी से अभिभावकों में रोष है। उन्होंन

By Edited By: Publish:Sat, 04 Jul 2015 07:08 PM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2015 07:08 PM (IST)
मानपुर इंटर कॉलेज में शिक्षकों का टोटा

उत्तरकाशी: लंबे समय से राजकीय इंटर कॉलेज मानपुर में शिक्षकों की कमी से अभिभावकों में रोष है। उन्होंने बताया कि विद्यालय में शिक्षकों को भरने के लिए कई बार शासन-प्रशासन को भी अवगत कराया गया है, लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है।

जिला मुख्यालय से दस किमी की दूरी पर स्थित राजकीय इंटर कॉलेज मानपुर में लंबे समय से मुख्य विषयों के अध्यापकों के पद रिक्त चल रहे हैं। बीडीसी बैठक में भी शिक्षकों की कमी का मुद्दा उठा, लेकिन शिक्षा विभाग इस ओर आंखें मूंदे बैठा है। हालत यह है कि राजकीय इंटर कॉलेज मानपुर में व्यवस्था पर रखे गए शिक्षकों को भी वापस उनके मूल विद्यालयों में भेजा जा रहा है। इसके चलते विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं अन्य विद्यालयों का रुख करने को मजबूर हैं। क्षेत्र पंचायत सदस्य बीना नौटियाल ने बतया कि अगर शीघ्र ही इस विद्यालय में शिक्षकों की कमी दूर नहीं की जाएगी तो क्षेत्र के सभी पंचायत प्रतिनिधि व स्थानीय लोग आंदोलन को मजबूर होंगे।

chat bot
आपका साथी