डेंगू की रोकथाम के लिए जागरुकता जरूरी

जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी: स्वास्थ्य विभाग ने मलेरियारोधी माह के तहत मलेरिया और डेंगू से रोकथाम के

By Edited By: Publish:Tue, 30 Jun 2015 05:30 PM (IST) Updated:Tue, 30 Jun 2015 05:30 PM (IST)
डेंगू की रोकथाम के लिए जागरुकता जरूरी

जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी: स्वास्थ्य विभाग ने मलेरियारोधी माह के तहत मलेरिया और डेंगू से रोकथाम के उपाय बताए।

मंगलवार को रेडक्रॉस भवन में आयोजित गोष्ठी में सीडीओ जीएस रावत ने बताया कि इस प्रकार के रोगों की रोकथाम के लिए बड़े स्तर पर प्रचार-प्रसार जरूरी है। उन्होंने सीएमओ को अभियान चलाने को कहा। वहीं जल संस्थान को समय-समय पर पानी के टैंक साफ करने की बात की। कहा कि कीटनाशकों के छिड़काव से बीमारी से भी बीमारी से बचा जा सकता है। सीएमओ डा.मयंक उपाध्याय ने बताया कि अचानक तेज सिर दर्द, बुखार, मासपेशियों व जोड़ों में दर्द होना, आखों के पीछे दर्द होना आदि डेंगू के लक्षण हैं। बताया कि डेंगू का मच्छर दिन के समय काटता है। इस अवसर पर डा.डीडी बधानी, श्री भुवनेश्वरी महिला आश्रम के परियोजना प्रबंधक गोपाल थपलियाल, एई जल संस्थान प्रियदर्शन सिंह रावत, जिला पंचायतराज अधिकारी चमन सिह राठौर, एस.के रावत, धर्मानंद नौटियाल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी