वार्षिकोत्सव में छात्रों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां

संवाद सूत्र, नौगांव : जागृति पब्लिक स्कूल के सातवें वार्षिकोत्सव में छात्रों ने मनमोहक प्रस्तुतियां

By Edited By: Publish:Mon, 25 May 2015 06:26 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2015 06:26 PM (IST)
वार्षिकोत्सव में छात्रों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां

संवाद सूत्र, नौगांव : जागृति पब्लिक स्कूल के सातवें वार्षिकोत्सव में छात्रों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी।

रविवार को विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्र पंचायत प्रमुख रचना बहुगुणा ने कहा कि जागृति पब्लिक स्कूल सीमित संसाधनों में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहा है। विद्यालय प्रबंधक केदार सिंह व प्रधानाचार्य जयवीर चंद ने सभी अतिथियों का स्वागत कर विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों से अवगत कराया। कार्यक्रम अध्यक्ष शशिमोहन सिंह राणा व विशिष्ट अतिथि जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष रणवीर सिंह रावत, राजेश रावत व खंड शिक्षा अधिकारी आलम सिंह तोमर ने कहा कि विद्यालय संस्कारवान शिक्षा के साथ साथ प्रतिस्पर्धात्मक युग में बेहतर शिक्षा दे रहा है। यहां अध्ययरत कई छात्र प्रखंड का नाम रोशन कर रहे हैं। स्वागत गान से शुरू हुए वार्षिकोत्सव समारोह में छात्र-छात्राओं ने पारपंरिक गीतों के साथ साक्षरता, नशाबंदी, पर्यावरण आदि पर प्रस्तुतियां दी। इसके अलावा शिशु गीत, अंग्रेजी कविता, कवि सम्मेलन, भाषण, नाटक व कव्वाली की प्रस्तुति को भी दर्शकों ने खूब सराहा। इस मौके पर जिला अध्यक्ष सहकारी बैंक अध्यक्ष रणवीर सिंह रावत, ब्लाक प्रधान संगठन के अध्यक्ष नयन सिंह बत्र्वाल, सांसद प्रतिनिधि जगमोहन चंद, डॉ. विरेंद्र चंद, राजेश रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य रीनाचंद, प्रधान शिसमा देवी, रमेश चंद रमोला आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी