शरदोत्सव में बिखरी लोकगीतों की छटा

संवाद सूत्र, बड़कोट : रवाई शरदोत्सव व विकास मेले में अंतिम दिन लोकगायिका रेशमा शाह के गीतों का जादू छ

By Edited By: Publish:Fri, 19 Dec 2014 05:19 PM (IST) Updated:Fri, 19 Dec 2014 05:19 PM (IST)
शरदोत्सव में बिखरी लोकगीतों की छटा

संवाद सूत्र, बड़कोट : रवाई शरदोत्सव व विकास मेले में अंतिम दिन लोकगायिका रेशमा शाह के गीतों का जादू छाया रहा। समापन समारोह मे बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष जशोदा राणा व विशिष्ट अतिथि उत्तरकाशी नगर पालिका अध्यक्ष जयेंद्री राणा ने विभिन्न प्रतियोगिताओं की विजयी टीमों और प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया।

मेले में सांस्कृतिक प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में कस्तूरबा गाधी बालिका विद्यालय प्रथम व हिमालय चिल्ड्रन एकेडमी बड़कोट द्वितीय स्थान पर रहा। सीनियर वर्ग में सुमन ग्रामर स्कूल बड़कोट ने प्रथम व राजकीय इंटर कॉलेज बड़कोट ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं वॉलीबाल में बड़कोट पुलिस टीम ने बड़कोट गाव की टीम को हराकर जीत दर्ज की और कबड्डी में जौनसार की टीम ने सुनाल्डी की टीम को हराकर जीत दर्ज की। मेले के अंतिम दिन पुरस्कार वितरण के साथ ही लोकगायिका रेशमा शाह ने अपनी रवाई व जौनसारी गीतों की प्रस्तुतियों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर किया। मेलाध्यक्ष व नगर पंचायत अध्यक्ष अतोल सिंह रावत ने मेले को सफल बनाने में सभी के सहायोग के लिए धन्यवाद दिया। कहा कि आगामी सालों से रवाई शरदोत्सव मेले को चार दिनों की जगह एक सप्ताह तक आयोजित किया जाएगा। इसमें ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को आगे लाने के प्रयास किए जाएंगे। इस मौके पर मेलाधिकारी एसडीएम देवमूर्ती यादव, सरत चौहान, सकलचंद रावत, जयवीर जयाड़ा, विरेंद्र पयाल, थानाध्यक्ष विजय भारती, मंगल राणा, गुरूदेव रावत, बरदेव नेगी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. दीपक कुमार पाडेय ने किया।

chat bot
आपका साथी