राजस्व व रेगुलर पुलिस के बीच फंसा चोरी का मामला

संवाद सूत्र, पुरोला : पटवारियों के पुलिस कार्यो के बहिष्कार से शुक्रवार को पुरोला में अजीब स्थिति पै

By Edited By: Publish:Fri, 12 Dec 2014 06:05 PM (IST) Updated:Fri, 12 Dec 2014 06:05 PM (IST)
राजस्व व रेगुलर पुलिस के बीच फंसा चोरी का मामला

संवाद सूत्र, पुरोला : पटवारियों के पुलिस कार्यो के बहिष्कार से शुक्रवार को पुरोला में अजीब स्थिति पैदा हो गई। मुख्य बाजार पुरोला के कुमोला रोड पर गुरुवार देर रात हुई चोरी की घटना व मौके पर ही चोर को पकड़ कर पुलिस के हवाले करने के 24 घंटे बाद भी आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं हो सका। पटवारियों के पुलिस कार्यो का बहिष्कार करने से मामला राजस्व पुलिस व रेगुलर पुलिस के बीच उलझा रहा। बाद में एसपी के निर्देश पर पुरोला थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।

घटना क्रम के अनुसार गुरुवार देर रात राजस्व पुलिस क्षेत्र में मुख्य बाजार कुमोला रोड के एक घर पर छरबा सहसपुर देहरादून निवासी अब्दुल खालिक पुत्र गुलशेर खलिक को लोगों ने एक घर में चोरी करते देख लिया। कुछ ही देर में लोगों ने उसे सामान के साथ बस अड्डे पर दबोच लिया और चौकी में पुलिस के हवाले कर दिया। घटना पटवारी क्षेत्र में होने के चलते 24 घंटे से पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं कर सकी। पदोन्नति व वेतन बढ़ोत्तरी की मांग पर पुलिस कार्यो के बहिष्कार के चलते पटवारी ने भी मुकदमा दर्ज करने से इन्कार कर दिया। वहीं नायब तहसीलदार के वीआईपी ड्यूटी पर क्षेत्र से बाहर होने के कारण स्थिति और उलझ गई। पुलिस ने 24 घंटे तक आरोपित युवक को हिरासत में रखा। चौकी प्रभारी टीएस रावत ने कहा कि घटना पटवारी क्षेत्र की है, मामले के बारे में एसपी व डीएम को अवगत करा दिया गया है। असमंजस की स्थिति को देखते हुए लोग भी परेशान हो गए। बाद में एसपी जगतराम जोशी ने पूरे मामले की जानकारी ली और पुरोला थाना पुलिस को चोर के खिलाफ जरूरी कार्रवाई के निर्देश दिए।

chat bot
आपका साथी