व्यापारियों ने टैक्स देने से किया इन्कार

By Edited By: Publish:Mon, 07 Apr 2014 04:21 PM (IST) Updated:Mon, 07 Apr 2014 04:21 PM (IST)
व्यापारियों ने टैक्स देने से किया इन्कार

संवाद सूत्र, पुरोला: नगर पंचायत पुरोला के व्यापारियों ने बिजली, पानी, हाउस टैक्स व सफाई टैक्स देने से इन्कार कर दिया है। सोमवार को व्यापारियों ने इस संबंध में एसडीएम को ज्ञापन दिया।

ज्ञापन में व्यापारियों ने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र में शौचालय, पथ प्रकाश, सफाई व पानी की कोई व्यवस्था नहीं है, जबकि नगर पंचायत ने व्यापारियों सहित आम लोगों पर भी भारी टैक्स लगा दिया है। एक मकान में रहने वाले सभी परिवारों से 90-110 रुपये तक हाउस टैक्स वसूला जा रहा है। शहरी क्षेत्र में सड़क व गलियों में गंदगी का आलम है, लेकिन नगर पंचायत ने साफ-सफाई की कोई व्यवस्था नहीं की। शौचालय न होने से यात्रियों खासकर महिलाओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पथ प्रकाश की व्यवस्था न होने से सांय के समय अंधेरे में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आरोप है कि बगैर सुविधा के नगर पंचायत वासियों पर टैक्स लगाना नाइंसाफी है। व्यापारियों ने सुविधा न देने तक टैक्स न देने का ऐलान किया है। ज्ञापन देने वालों में व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष उपेंद्र असवाल, चंद्रमोहन कपूर, डॉ. शोभाराम नौडियाल, बलदेव रावत, राजेंद्र गैरोला, अमीचंद शाह, बलदेव असवाल, भूपाल गुसाई, नवीन गैरोला, राजेंद्र सिंह, रामचंद्र पंवार, सुरपाल चौहान, दिनेश सिंह आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी