जिपर के चेयरमैन डा. सक्सेना विश्व के सर्वोच्च विज्ञानियों की सूची में शामिल

काशीपुर में जिपर के चेयरमैन डा. अनिल कुमार सक्सेना विश्व के सर्वोच्च विज्ञानियेां की सूची में शामिल।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Nov 2020 12:21 AM (IST) Updated:Thu, 05 Nov 2020 12:21 AM (IST)
जिपर के चेयरमैन डा. सक्सेना विश्व के सर्वोच्च विज्ञानियों की सूची में शामिल
जिपर के चेयरमैन डा. सक्सेना विश्व के सर्वोच्च विज्ञानियों की सूची में शामिल

जासं, काशीपुर: फार्मेसी शिक्षण एवं शोध संस्थान ग्लोबल इंस्टीट्यूट आफ फार्मास्यूटिकल एजूकेशन एंड रिसर्च (जिपर) के चेयरमैन डा. अनिल कुमार सक्सेना विश्व के सर्वोच्च विज्ञानियों की सूची में शामिल हो गए हैं। सक्सेना पूर्व केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान लखनऊ में विज्ञानी भी रह चुके हैं। उनके द्वारा किए गए शोधों के लिए विश्वविख्यात स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय कैलिफोíनया अमेरिका की ओर से जारी रैंक में उन्हें 531वां स्थान मिला है जबकि भारतीय विज्ञानियों की सूची में आठवां स्थान मिला है।

स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के पास एक लाख विज्ञानियों के शोधों का ब्योरा था, जिसके आधार पर रैंक जारी की गई। डा. सक्सेना ने मेडिसिनल केमिस्ट्री एवं बायो मालिक्यूलर केमिस्ट्री पर विशेष कार्य किया है। डा. सक्सेना ने कहा कि यह उनके 40 सालों के अथक परिश्रम का परिणाम है। इस उपलब्धि को जिपर के निदेशक डा. दीपक तेवतिया ने गौरवशाली उपलब्धि बताते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं। डा. तेवतिया ने कहा कि इस समय उनकी प्रेरणा से संस्थान में कार्यरत अध्यापक विभिन्न शोध कार्य कर रहे हैं और उच्चस्तरीय शोध कार्य प्रगति पर हैं। संस्थान के अध्यापक कई सालों से लगातार उच्च इंपैक्ट फैक्टर्स के जर्नल्स में शोध कार्य प्रकाशित कर रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय स्तर की पुस्तकों का लेखन भी जारी है। इस साल डा. सक्सेना द्वारा ही सात से अधिक उच्च गुणवक्ता वाले शोध कार्य प्रकाशित किए जा चुके हैं। इस उपलब्धि पर संस्थान में कार्यरत सभी अध्यापकों एवं स्टाफ ने डा. सक्सेना को शुभकामनाएं दीं। ग्लोबल इंस्टीट्यूट ने प्रेसनोट जारी कर इस बात की जानकारी दी है।

chat bot
आपका साथी