युवक मंगल दल अब आपदा में लोगों की बचाएंगे जान

संवाद सहयोगी, रुद्रपुर : ऊधम¨सह नगर में मानसून सत्र में इस बार आपदा आने पर जिले के युवक मंग

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jun 2018 07:28 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jun 2018 07:28 PM (IST)
युवक मंगल दल अब आपदा में लोगों की बचाएंगे जान
युवक मंगल दल अब आपदा में लोगों की बचाएंगे जान

संवाद सहयोगी, रुद्रपुर : ऊधम¨सह नगर में मानसून सत्र में इस बार आपदा आने पर जिले के युवक मंगल दल कार्यकर्ता भी बचाव कार्य में प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपना योगदान देंगे। इसके लिए जिले के कुल 105 युवक मंगल दल कार्यकर्ताओं को एनडीआरफ द्वारा देहरादून में प्रशिक्षित किया जा रहा है।

ऊधम¨सह नगर में मानसून सत्र में नदियों के उफनाने से हर साल कई क्षेत्रों में आपदा आती है। कई क्षेत्रों में भीषण तबाही मचती है। कई बार बचाव दल के मौके पर पहुंचने से पहले ही बड़ी दुघर्टनाएं भी हो जाती हैं। इसको ध्यान में रख इस बार जिला प्रशासन ने आपदा बचाव दल में युवक मंगल दलों की मदद लेने का भी निर्णय लिया है। इसके तहत जिला युवा कल्याण एवं प्रातीय रक्षक दल के प्रभारी मोहन ¨सह नगन्याल ने जिले के प्रत्येक ब्लॉक से 15 युवक मंगल दल कार्यकर्ताओं के हिसाब से जिले से कुल 105 कार्यकर्ताओं का चयन किया है। इन्हें देरादून 15 दिवसीय आपदा से बचाव के गुर सीखने के लिए एनडीआरफ के कैंप भेजा गया है। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद इन सभी को आपदा बचाव किट भी मुहैया कराई जाएगी। जिसकी मदद से वह अपने क्षेत्र में आपदा के वक्त बचाव कार्य में भागेदारी कर लोगों की मदद कर सकेंगे। नगन्याल ने बताया कि जिले में अगले दो साल के लिए युवक व युवती मंगल दलों के गठन के तहत जिले की 391 ग्राम पंचायतों में से 304 में युवक मंगल दल व 321 में युवती मंगल दलों का गठन पूरा कर लिया गया है। शेष के गठन की जल्द ही गठन पूरा कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी