मोबाइल बताएगा कहां पहुंची इवीएम व वीवीपैट

जागरण संवाददाता रुद्रपुर मतदान के दौरान इवीएम व वीवीपैट की सुरक्षा को लेकर निर्वाचन आयोग

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 Mar 2019 11:37 PM (IST) Updated:Sun, 31 Mar 2019 11:37 PM (IST)
मोबाइल बताएगा कहां पहुंची इवीएम व वीवीपैट
मोबाइल बताएगा कहां पहुंची इवीएम व वीवीपैट

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर: मतदान के दौरान इवीएम व वीवीपैट की सुरक्षा को लेकर निर्वाचन आयोग चौकन्ना है। चुनाव अधिकारियों व कार्मिकों के साथ जाने वाली इवीएम व वीवीपैट की पल-पल की ट्रैकिग की जानी है। इसके लिए मतदान कार्मिकों के मोबाइल के आइएमइआइ नंबर से कनेक्ट कर उनकी लोकेशन आयोग ट्रेस करेगा।

पीठासीन व अन्य मतदान कार्मिकों के पास मौजूद मोबाइल फोन नंबर के साथ आइएमइआइ नंबर की जानकारी निर्वाचन विभाग एकत्र कर रहा है। जिससे जीपीएस के जरिए यह पता लगाया जा सके कि भेजी गई इवीएम व वीवीपैट मशीन सही जगह जा रही है या नहीं। यदि इवीएम मशीन को तय जगह के बजाए अन्य कहीं ले जाया जाता है तो उसे पता लगाया जा सकेगा। नोडल अधिकारी वीके सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण में आने वाले मतदान कर्मियों से जानकारी एकत्र की जाएगी। जिससे मतदान कार्य में किसी भी तरह की चूक नहीं होने पाए।

----------------

यह होगी प्रक्रिया

एंबीकैम एप को बेवकास्टिग बूथ ऑपरेटर के एंड्रायड फोन में इंस्टाल किया गया है। जिसमें लॉगिन आइडी व पासवर्ड दिया गया है। आयोग की ओर से कैमरा टीम बेवकास्टिग करेगी और इसे ऑपरेटर के फोन से जोड़ दिया जाएगा। इस तरह ऑपरेटर कनेक्टीविटी पर पूरी निगाह संबंधित बूथ से ही रखेगा। जबकि इस लाइव स्ट्रीमिग को कोई भी अधिकारी कहीं से भी देख सकेगा।

chat bot
आपका साथी