वर्कशॉप नहीं खुली तो नहीं हो सकेगी गेहूं की कटाई

गदरपुर क्षेत्र में गेहूं की फसल काटने के लिए कंबाइन ठीक करने को वर्कशॉप खुलने के इंतजार में हैं किसान।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Apr 2020 11:11 PM (IST) Updated:Thu, 02 Apr 2020 06:18 AM (IST)
वर्कशॉप नहीं खुली तो नहीं हो सकेगी गेहूं की कटाई
वर्कशॉप नहीं खुली तो नहीं हो सकेगी गेहूं की कटाई

संस, गदरपुर : क्षेत्र में गेहूं की फसल पक कर तैयार हो चुकी है। फसल को काटने के लिए किसानों को कंबाइन की जरूरत पड़ेगी। कटाई से पूर्व कंबाइन को वर्कशॉप पर ले जाना जरूरी होता है, क्योंकि उसमें कई टूट-फूट होती हैं। उसे रिपेयर करना होता है। लॉकडाउन से कंबाइन को संभालने वाले वर्कशॉप बंद है। यदि वर्कशॉप नहीं खुली तो कंबाइन मशीन सही नहीं हो पाएंगी। इससे किसानों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। प्रशासन ने वर्कशॉप खोलने की अनुमति नहीं दी तो गेहूं काटने में किसानों को बड़ी दिक्कत आएगी।

----

राजू पोपली का कहना था की वर्कशॉप के बिना कंबाइन मशाीन सही नहीं हो सकती है। वर्कशॉप न खुलने से कंबाइन नहीं चल पाएगी।

------

कंबाइन संचालक हरभजन सिंह का कहना था कि मेरे पास तीन कंबाइन है। लॉकडाउन से कंबाइन चालक अपने घरों को चले गए हैं। यदि वर्कशॉप खुली होती तो ठीक करा देता। सीजन भी कटाई का आ गया है।

-----

त्रिलोक सिंह का कहना थोड़ा कि बिना चालकों के कंबाइन कैसे चलेगी। समझ से परे है। वर्कशॉप खुली न होने से समस्या पैदा हो गई है।

-----

इस मामले का जनपद स्तर पर संज्ञान लिया जा चुका है। निस्तारण किया जाएगा।

- एपी वाजपेयी, एसडीएम बाजपुर

chat bot
आपका साथी