बकरियों के झुंड में पहुंचा हिरन का बच्चा

खटीमा : खटीमा रेंज के वनकर्मियों को एक हिरन का नर बच्चा आबादी की ओर जा पहुंचा। जि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Dec 2017 07:22 PM (IST) Updated:Thu, 14 Dec 2017 07:22 PM (IST)
बकरियों के झुंड में पहुंचा हिरन का बच्चा
बकरियों के झुंड में पहुंचा हिरन का बच्चा

खटीमा : खटीमा रेंज के वनकर्मियों को एक हिरन का नर बच्चा आबादी की ओर जा पहुंचा। जिसे बाद में वन कर्मियों ने सुरक्षा की दृष्टि से रेस्क्यू सेंटर रानीबाग भेजा जा रहा है।

खटीमा वन रेंज के रेंजर बीएस बिष्ट ने बताया कि बनबसा क्षेत्र के किसी ग्रामीण की बकरियां आरक्षित वन क्षेत्र में चरने के लिए गई हुई थी। इसी दौरान एक हिरन अपने झुंड से बिछड़कर एक बकरियों के साथ बनबसा के एक गांव की चला गया। इसी दौरान रास्ते में बनबसा पुलिस के जवान गुजर रहे थे। उनकी नजर हिरन के बच्चे पर पड़ गई। जिस पर उन्होंने बकरी चराने वाले से पूछताछ की। इसके बाद पुलिस कर्मियों ने बकरियों के झुंड से हिरन को पकड़कर वन विभाग के सुपुर्द कर दिया। रेंजर ने बताया कि नर बच्चा दो-तीन माह का है। जिसे रेस्क्यू सेंटर रानीबाग भेजा रहा है।

chat bot
आपका साथी