सरकार नहीं जागी तो 12 नवंबर को घेरेंगे विधानसभा, सड़कें करेंगे जाम

संवाद सहयोगी, बाजपुर : भारतीय किसान यूनियन की बैठक में किसानों की विभिन्न समस्याओं को रखते

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Nov 2018 11:55 PM (IST) Updated:Mon, 05 Nov 2018 11:55 PM (IST)
सरकार नहीं जागी तो 12 नवंबर को घेरेंगे विधानसभा, सड़कें करेंगे जाम
सरकार नहीं जागी तो 12 नवंबर को घेरेंगे विधानसभा, सड़कें करेंगे जाम

संवाद सहयोगी, बाजपुर : भारतीय किसान यूनियन की बैठक में किसानों की विभिन्न समस्याओं को रखते हुए सरकार पर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाया। कहा कि यदि 12 नवंबर तक सरकार नहीं जागी तो विधानसभा घेरेंगे तथा सड़कें भी जाम करेंगे।

सोमवार को भाकियू के प्रदेशाध्यक्ष कर्म ¨सह पड्डा की अध्यक्षता में उनके फार्महाउस पर हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि सरकारें हमेशा से ही किसानों का उत्पीड़न करती आई हैं। बैठक में वर्ग-4, वर्ग-1 ख आदि सभी वर्गों की जमीनें वर्तमान फसली तक वर्ष 2000 के सर्किल रेटों के आधार पर नजराना लेकर भूमिधर अधिकार दिए जाने, इसमें 30 साला पट्टा की शर्त मंजूर नहीं होने, गजट नोटिफिकेशन जारी होने से पहले भूमि की 143 करवाने वाले किसानों को एनएच मामले में प्रताड़ित नहीं करने तथा मुआवजा पाने से शेष बचे किसानों को जल्द धनराशि उपलब्ध करवाने, बकाया गन्ना मूल्य भुगतान अति शीघ्र दिलवाने, चुनाव के दौरान किए गए वायदों कर्ज माफी, सस्ता ऋण आदि को यथाशीघ्र पूर्ण करने, एनएच-74 में गई किसानों की भूमि का मुआवजा भूमि अधिग्रहण एक्ट 2013 के तहत दिए जाने तथा 143 के मामले में किसानों पर दर्ज केस वापस लेने समेत कई मांगों को रखा गया। इस दौरान अवगत कराया गया कि 12 नवंबर तक किसानों की मांगों पर गौर नहीं किया गया तो राष्ट्रीय प्रवक्ता व महासचिव राकेश टिकैत की अगुवाई में विधानसभा घेराव करने के साथ ही किसान अलग-अलग स्थानों पर सड़कें जाम करेंगे। इस मौके पर दलजीत ¨सह रंधावा, अजीत प्रताप ¨सह रंधावा, राजेंद्र ¨सह गिल, सुखदेव ¨सह, जिला महासचिव बल¨जदर ¨सह, प्रताप ¨सह संधू, प्रेम ¨सह सहोता, प्रशांत शर्मा, जगमोहन ¨सह, प्रगट ¨सह, स्वर्ण ¨सह, राजेंद्र ¨सह मक्कड़, अशोक सेठी, निशान ¨सह, राजेंद्र ¨सह संधू आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी