शहर में बड़े वाहनों के लिए आज से नो इंट्री

जागरण संवाददाता, काशीपुर: शहर में शनिवार से बड़े वाहन प्रवेश नहीं कर सकेंगे। यह व्यवस्था

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 May 2018 06:00 AM (IST) Updated:Sat, 19 May 2018 06:00 AM (IST)
शहर में बड़े वाहनों के लिए आज से नो इंट्री
शहर में बड़े वाहनों के लिए आज से नो इंट्री

जागरण संवाददाता, काशीपुर: शहर में शनिवार से बड़े वाहन प्रवेश नहीं कर सकेंगे। यह व्यवस्था रामनगर और बाजपुर रोड पर रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) के निर्माण के लिए लागू का जा रही है।

रामनगर रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग व बाजपुर रोड स्थित रेलवे फाटक पर आरओबी के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऐसी स्थिति में लगने वाले जाम से न सिर्फ राहगीर परेशान होंगे, बल्कि निर्माण भी प्रभावित होगा। इस कारण पुलिस व ट्रैफिक पुलिस ने नई यातायात व्यवस्था लागू करने का निर्णय लिया है। यातायात निरीक्षक अजयवीर सिंह ने बताया कि रुद्रपुर, रामनगर, देहरादून व दिल्ली से आने वाले बड़े वाहनों को शहर में प्रवेश नहीं होने दिया जाएगा। इनके लिए ट्रैफिक डायवर्ट किया जा रहा है। चैती चौक से स्पो‌र्ट्स स्टेडियम, टांडा तिराहे से भी शहर में बड़े वाहनों जैसे बस, ट्रक का प्रवेश पर प्रतिबंधित रहेगा। आरओबी निर्माण होने तक यह व्यवस्था लागू रहेगी।

इनसेट

ऐसे होकर जाएंगे बड़े वाहन

1- रामनगर से देहरादून, हरिद्वार, दिल्ली, मुरादाबाद को जाने वाले वाहन रामनगर रोड स्थित स्पो‌र्ट्स स्टेडियम तिराहे से मानपुर रोड व बैलजूड़ी होते हुए जाएंगे। इसी मार्ग से वाहन दिल्ली, देहरादून, हरिद्वार, मुरादाबाद से रामनगर नगर जाएंगे।

2- रामनगर से रुद्रपुर जाने के लिए केलामोड़, कुंडेश्वरी, जैतपुरा होते हुए वाहन जाएंगे। इसी तरह रुद्रपुर से रामनगर को वाहन गुजरेंगे।

3- रुद्रपुर से देहरादून, हरिद्वार को जाने वाले वाहन ग्राम परमानंदपुर, अलीगंज रोड से टांडा तिराहे से जाएंगे। देहरादून, हरिद्वार से रुद्रपुर जाने वाले वाहन मंडी तिराहे से टांडा तिराहे से चीनी मिल होते हुए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी