उड़न दस्ते की टीम ने 15 लाख की नकदी पकड़ी

संवाद सहयोगी बाजपुर लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श चुनाव आचार संहिता के अनुपालन की निग

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Mar 2019 11:49 PM (IST) Updated:Wed, 13 Mar 2019 11:49 PM (IST)
उड़न दस्ते की टीम ने 15 लाख की नकदी पकड़ी
उड़न दस्ते की टीम ने 15 लाख की नकदी पकड़ी

संवाद सहयोगी, बाजपुर : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श चुनाव आचार संहिता के अनुपालन की निगरानी के लिए गठित फ्लाइंग स्क्वायड टीम (एफएसटी) द्वारा अलग-अलग स्थानों पर सघन चेकिग अभियान के दौरान ब्रेजा कार से 5.85 लाख व इटियोज से 9 लाख की नकदी बरामद की गई है।

स्थानीय निर्वाचन अधिकारी एसडीएम एपी वाजपेयी ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर एफएसटी (फ्लाइंग स्क्वायड टीम) को सक्रिय कर दिया गया है। बुधवार सुबह एफएसटी कार्यपालक मजिस्ट्रेट राकेश पटेल व बरहैनी चौकी प्रभारी दीपक कुमार कौशिक टीम के साथ बाजपुर-रामपुर मुख्यमार्ग पर दोराहा के निकट उप्र के बार्डर चेकिग कर रहे थे। इसी बीच रामपुर की तरफ से आ रही ब्रेजा कार संख्या (यूपी 16/ बीवी 0018) को रोक कर चेकिंग की गई तो कार की डिग्गी में रखे 5.85 लाख रुपये बरामद हुए। पूछताछ में कार सवार ने अपना नाम चंद्रपाल पुत्र स्व.हरिचंद निवासी हरोला थाना सेक्टर-20 गौतमबुद्ध नगर नोएडा (उप्र) बताया। साथ ही नैनीताल जाने की बात कही गई। पैसों के बारे में वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। कोतवाल जीबी जोशी ने बताया फिलहाल युवक से पूछताछ कर यह पता लगाया जा रहा है कि पैसे कहां से कहां लाए जा रहे थे। प्रारंभिक जांच में प्रॉपर्टी खरीद-फरोख्त के लिए युवक के पैसे लेकर नैनीताल जाने की बात सामने आई है।

वहीं बुधवार की सायं एफएसटी की दूसरी टीम के कार्यपालक मजिस्ट्रेट गौरव पाठक व दोराहा पुलिस चौकी प्रभारी सुरेंद्र बुटोला के साथ नैनीताल-बाजपुर मुख्य मार्ग पर वाहन चेकिग अभियान चला रहे थे। इसी बीच हल्द्वानी की तरफ से इटियोज कार संख्या (एचआर51/बीएच0321) वहां पहुंची। तलाशी के दौरान कार से करीब 9 लाख की नकदी बरामद की गई। पूछताछ में कार सवारों ने अपना नाम महेश चंद्र मिश्रा पुत्र लीलाधर मिश्रा, शुभम मिश्रा पुत्र महेश मिश्रा निवासी 125/ ए3 मयूर विहार फेस-3 दिल्ली, कार चालक योगेश पुत्र रामप्रकाश निवासी हाउस नंबर-645 प्रकाशनगर खेड़ा इंदिरा कॉलोनी इंद्रापुरम गाजियाबाद बताया। बताया जाता है कि महेश मिश्रा ने हल्द्वानी स्थित प्रॉपर्टी बेची थी जिसका बयाना लेकर वह दिल्ली जा रहे थे। सूत्रों के अनुसार वह गृह मंत्रालय में कार्यरत बताए गए हैं। फिलहाल टीम पूछताछ कर रही है तथा रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को प्रेषित की जा रही है।

बताते चलें कि मंगलवार की देर सायं भी उड़न दस्ते की टीम ने बार्डर चेकिग के दौरान एक व्यापारी की कार से चार लाख रुपये बरामद किए थे। अब तक पुलिस लगभग 19 लाख रुपये बरामद कर चुकी है।

chat bot
आपका साथी