टैक्सी चालकों को यात्री की विस्तृत जानकारी लेने की दी हिदायत

काशीपुर : अपराधिक वारदातों पर नकेल कसने के लिए कोतवाली पुलिस भरसक प्रयास कर रही है

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Nov 2018 05:31 PM (IST) Updated:Tue, 13 Nov 2018 05:31 PM (IST)
टैक्सी चालकों को यात्री की विस्तृत जानकारी लेने की दी हिदायत
टैक्सी चालकों को यात्री की विस्तृत जानकारी लेने की दी हिदायत

काशीपुर : अपराधिक वारदातों पर नकेल कसने के लिए कोतवाली पुलिस भरसक प्रयास कर रही है। पुलिस ने टैक्सी चालकों को यात्री की विस्तृत जानकारी लेने के बाद ही टैक्सी में बैठाने की हिदायत दी। कहा कि यदि कोई भी टैक्सी चालक यात्री को समस्त ब्योरा लिए बिना परिवहन करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

संडे बाजार तथा आरा मशीन के पास करीब दो चालक टैक्सी लगाकर जीविकोपार्जन करते हैं। मंगलवार को कोतवाली पुलिस ने प्राइवेट वाहन चालकों को बुलाकर उन्हें जरूरी बातों से अवगत कराया। एसएसआइ प्रथम राजेश यादव ने निजी वाहन चालकों को बताया कि वह बु¨कग करने से पूर्व यात्री की विस्तृत जानकारी लें। इसके साथ ही उसकी आइडी आदि की छाया प्रति अपने पास सुरक्षित रखें। एसएसआइ ने कहा कि यदि बु¨कग करने वाले किसी व्यक्ति पर कोई संदेह हो तो तत्काल पुलिस से संपर्क करें।

chat bot
आपका साथी