देहरादून में महकेगी बाजपुर के तीन शहीद सैनिकों के आंगन की मिट्टी

शहीद सैनिक सम्मान यात्रा लेकर पहुंचे सैनिक कल्याण विभाग रुद्रपुर के सदस्यों ने विकासखंड क्षेत्र के तीन शहीदों के घर पहुंचकर उनके आंगन की मिट्टी कलश में भरकर ले गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Nov 2021 07:31 PM (IST) Updated:Thu, 18 Nov 2021 07:31 PM (IST)
देहरादून में महकेगी बाजपुर के तीन शहीद सैनिकों के आंगन की मिट्टी
देहरादून में महकेगी बाजपुर के तीन शहीद सैनिकों के आंगन की मिट्टी

संवाद सहयोगी, बाजपुर : शहीद सैनिक सम्मान यात्रा लेकर पहुंचे सैनिक कल्याण विभाग रुद्रपुर के सदस्यों ने विकासखंड क्षेत्र के तीन शहीदों के घर पहुंचकर उनके आंगन की मिट्टी कलश में भरकर ले गए। यह मिट्टी देहरादून में बन रहे सैन्य धाम के निर्माण में प्रयोग की जाएगी।

गुरुवार को सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारी कैप्टन रंजीत सेठ व दर्शन पंत की अगुवाई में शहीद सम्मान यात्रा लेकर बाजपुर पहुंचे। उन्होंने ग्राम बांसखेड़ा में सितंबर 2003 में शहीद हुए अंग्रेज सिंह, छह सितंबर 2010 को शहीद हुए हरिपुरा हरसान में शहीद तारा सिंह दसौनी व सन् 1965 में इंटो-पाक युद्ध में शहीद हुए नायब सूबेदार सोहन लाल शर्मा के आवास पर पहुंचकर उनके स्वजनों से मुलाकात की तथा घर-आंगन की मिट्टी प्राप्त की। इस मौके पर भूत-पूर्व सैनिक, वीरांगना कल्याण समिति के अध्यक्ष एनडी जोशी, ब्लॉक प्रतिनिधि कृष्ण चंद्र सुयाल, सुरेंद्र कंबोज, बलवीर कंबोज, वीरेंद्र सिंह बिष्ट, सन्नी आनंद, सुरेश चंद्र पांडेय, सुरजीत सिंह, महेंद्र सिंह मौजूद थे। वहीं एनसीसी इंटर कॉलेज बाजपुर व रिवरडेल इंटरनेशनल स्कूल के कैडेट्स द्वारा तीनों शहीदों के आवास पर हुई सलामी कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

..........

शहीदों के घर से कलश में भरी मिट्टी

संसू, दिनेशपुर : शहीद सम्मान यात्रा के तहत उत्तराखंड सरकार ने गुरुवार को अमर शहीदों के घर एक कलश यात्रा निकाली गई। शिक्षा मंत्री अरविद पांडे ने हरी झंडी दिखाकर कलश यात्रा का शुभारंभ किया। कैबिनेट मंत्री ने कलश यात्रा खटोला नंबर एक शहीद रमेश पानू के घर से होते हुए शहीद भोपाल कोश्यारी, शहीद अशोक साही, शहीद त्रिलोक सिंह रौतेला और शहीद मनोज रावत के घर चक्की मोड़ के घर की मिट्टी कलश में ली। मंत्री ने शहीदों के स्वजनों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। कलश यात्रा में रंजीत सेठ, भगवत सिंह, डीके पंत, विजय शंकर, मनोज पांडे, सूबेदार मेजर खड़क सिंह कार्की, कैप्टन धन सिंह कोरंगा, ब्लॉक अध्यक्ष सूबेदार दुर्गा सिंह राणा, सूबेदार लाल सिंह नयाल, सूबेदार दर्पण सिंह सूबेदार, भगत धर्मस्त्तू, हवलदार हीरा सिंह कोरंगा, ब्लॉक प्रतिनिधि नरेंद्र कोरंगा, योगेश पानू, राजेंद्र मेहरा, महेश शामिल थे।

chat bot
आपका साथी