तराई के होनहारों ने मनवाया मेधा का लोहा

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई की 10वीं के छात्रों ने जिले में अपनी मेधा का लोहा मनवाया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 05:41 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 05:41 PM (IST)
तराई के होनहारों ने मनवाया मेधा का लोहा
तराई के होनहारों ने मनवाया मेधा का लोहा

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई की 10वीं के छात्रों ने जिले में अपनी मेधा को लोहा मनवाया है। जिला मुख्यालय के चार छात्रों ने टॉपर्स की सूची में स्थान बनाया है। जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर की निकिता तिवारी व तनुश्री, एमेनिटी पब्लिक स्कूल के सनवीर कौर, अर्चित गांडा के साथ ही बाजपुर के रिवरडेल इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा खुशबू बंसल ने 99.8 फीसद अंक प्राप्त कर टॉप किया है।

कोविड के चलते इस बार 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद होने से छात्रों के पिछली कक्षा के रिकार्ड के अनुसार परिणाम तैयार किया गया। मंगलवार को करीब 12 बजे परिणाम घोषित होते ही छात्रों में अजब उत्साह दिखा। जेसीज पब्लिक स्कूल में पंजीकृत 303 परीक्षार्थियों में से 96 ने 90 फीसद से अधिक अंक अर्जित किए। स्कूल के मृदु़ल पंत ने 99.6 व आयुष ने 99.4 फीसद अंक प्राप्त किए। एमेनिटी पब्लिक स्कूल के 124 पंजीकृत में से 69 विद्यार्थी 90 फीसद से अधिक अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए। एमेनिटी में गुरमेल सिंह ने 99.4, सुहानी अरोरा ने 98.8, जैसमिन कौर ने 98.6, अंगद व उपकार ने 98 फीसद अंक अर्जित किए। आरएएन पब्लिक स्कूल के अंश अग्रवाल ने 99.6, रिषित सैनी ने 99.6, दिवांशी ने 99.4, आयुष प्रताप व वृंदा ने 99 फीसद अंक प्राप्त किए। होली चाइल्ड स्कूल में बानी खुराना ने 97.6, अतिफ हुसैन ने 96.4, चरनप्रीत व वैभव ने 95 फीसद अंक पाए। मदर इंडिया ग्लोबल स्कूल के हिमांशु तेवतिया ने 91 फीसद, रेनबो पब्लिक स्कूल के स्वरूप श्रीवास्तव ने 99, मेघा बोहरा ने 98.2, जीविका सिंह 97.4 व श्रृष्टि अग्रवाल ने 97 फीसद अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की है। द आक्सफोर्ड एकेडमी से मान्या भट्ट ने 97 फीसद व कुमकुम ने 94.8 फीसद अंकों के साथ विद्यालय टॉप किया। ब्लूमिग डेल्स के पलक चंद्र ने 96.4, हिमांशु शर्मा ने 96.2, हरप्रीत ने 96 फीसद अंक लाकर स्कूल में टॉप किया है। कांफ्लूएंस व‌र्ल्ड एकेडमी के वंश एवं अर्नव ने 95.8 फीसद, मनिका गोयल ने 95 फीसद अंक प्राप्त किए।

chat bot
आपका साथी