कोरोनाकाल में जनसहयोग करने वालों का मेयर ने जताया आभार

काशीपुर में कोविड-19 को लेकर हमारी परीक्षाखत्म नहीं हुई है। मेयर ने कहा कि बेहद सावधानी की जरूरत है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 06:36 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 06:36 PM (IST)
कोरोनाकाल में जनसहयोग करने वालों का मेयर ने जताया आभार
कोरोनाकाल में जनसहयोग करने वालों का मेयर ने जताया आभार

जासं, काशीपुर: कोविड-19 को लेकर हमारी परीक्षा अभी समाप्त नहीं हुई है। हमें बेहद सावधान रहना होगा, क्योंकि आगे और कठिनाइयां हमारे समक्ष आ सकती हैं। हम लोग पिछली बार की तरह निश्चित ही कोरोना को हराएंगे यह कहना है मेयर उषा चौधरी का। इस विषम काल में जन सुरक्षा एवं समाज हितार्थ अपनी सेवाएं देने वाले व्यक्तियों का आभार भी उन्होंने व्यक्त किया। मेयर ने काशीपुर के नागरिकों व नगर निगम प्रशासन की ओर से समाजसेवी दीपक बाली की सहृदयता की प्रशंसा की, जिन्होंने सरकारी अस्पताल में कोविड वार्ड के लिए जन सुरक्षा के लिए मूलभूत सुविधाएं मुहैय्या कराईं। विषम परिस्थितियों में एंबुलेंस उपलब्ध करवाने वाले समाजसेवी अनूप अग्रवाल की भी मेयर ने प्रशंसा की। साथ ही इस एंबुलेंस को संचालित करने वाले युवा समाजसेवी गगन कांबोज जोकि इस समय अस्वस्थ हैं, उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी मेयर ने की। उषा चौधरी ने उन सभी सामाजिक संस्थाओं का भी धन्यवाद किया है जो इस कोरोना काल में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से मानव जीवन बचाने में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।

इसके अलावा कार्यवाहक सहायक नगर आयुक्त विकास शर्मा समेत नगर निगम की तीनों टीमों का भी मेयर चौधरी ने इसके लिए आभार व्यक्त किया कि वे कोविड मृतकों का अंतिम संस्कार कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि यह नगर निगम का दायित्व है। क्षेत्र की जनता से कोविड नियमों का पूरी तरह पालन करने का अनुरोध करते हुए मेयर ने कहा कि मास्क अवश्य पहनें। साथ ही बताया कि क्षेत्रीय विधायक हरभजन सिंह चीमा जोकि कोविड की चपेट में आ गए थे, हॉस्पिटल से छुट्टी लेकर अपने निवास पर पहुंच गए हैं। करीब पखवाड़े भर आइसोलेट रहने के बाद अब पूरी तरह स्वस्थ हैं और घर पर ही आराम कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी