पंद्रह दिन पूर्व बनी सड़क उखड़ने से नगर आयुक्त को आया गुस्सा

जासं काशीपुर वार्ड-30 में ठेकेदार द्वारा बनाई गई सड़क निर्माण के 15 दिनों बाद ही उखड़

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Oct 2019 11:28 PM (IST) Updated:Fri, 11 Oct 2019 06:16 AM (IST)
पंद्रह दिन पूर्व बनी सड़क उखड़ने से नगर आयुक्त को आया गुस्सा
पंद्रह दिन पूर्व बनी सड़क उखड़ने से नगर आयुक्त को आया गुस्सा

जासं, काशीपुर : वार्ड-30 में ठेकेदार द्वारा बनाई गई सड़क निर्माण के 15 दिनों बाद ही उखड़नी शुरू हो गई। इसकी जानकारी मुख्य नगर आयुक्त को दी गई। मुख्य नगर आयुक्त ने मौके पर जाकर सड़क का निरीक्षण किया। जिसके बाद एमएनए सड़क की हालत देखकर नाराज हो गए और निर्माण करने वाले ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने को कहा। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

मोहल्ला कानूनगोयान वार्ड नंबर 30 स्थित मुंशी राम चौराहे से मंसा देवी मंदिर के पास 15 दिन पूर्व सड़क बनाई गई थी। सड़क बनने के 15 दिनों में ही उखड़नी शुरू हो गई। सड़क में गड्ढे तथा रेत निकलने लगी। स्थानीय निवासियों ने बताया कि झाड़ू लगाने से ही सड़क में रेत निकलता है तथा धूल से दुकानों में रखा सामान खराब हो रहा है। सड़क की गुणवत्ता को लेकर मुख्य नगर आयुक्त बंशीधर तिवारी से मामले की शिकायत की गई। नगर आयुक्त तिवारी मौके पर पहुंचे और सड़क का निरीक्षण किया। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि सड़क निर्माण में सामग्री समुचित नहीं लगी है, जिससे सड़क उखड़नी शुरू हो गई है। मुख्य नगर आयुक्त बंशीधर ने सड़क निर्माण में लापरवाही तथा गुणवत्ता विहीन कार्य करने पर ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी