चपरासी की नौकरी के नाम पर 70 हजार की ठगी

संवाद सहयोगी, रुद्रपुर : गांव के ही एक व्यक्ति ने सरकारी स्कूल में चपरासी की नौकरी दिलाने के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Nov 2017 05:53 PM (IST) Updated:Thu, 16 Nov 2017 05:53 PM (IST)
चपरासी की नौकरी के नाम पर 70 
हजार की ठगी
चपरासी की नौकरी के नाम पर 70 हजार की ठगी

संवाद सहयोगी, रुद्रपुर : गांव के ही एक व्यक्ति ने सरकारी स्कूल में चपरासी की नौकरी दिलाने के नाम पर 70 हजार की ठगी कर ली। खास बात यह है पीड़ित ने यह रकम उधार ली थी। अब उस पर ठगी के साथ ही कर्ज का बोझ भी बढ़ रहा है।

छत्तरपुर कालोनी निवासी आदित्य कुमार पुत्र लालबहादुर ने डीएम को पत्र देकर बताया कि छत्तरपुर में ही एक व्यक्ति किराए पर रहते हैं। उनसे मुलाकात हुई तो नौकरी का जिक्र छिड़ गया। बातों ही बातों में व्यक्ति ने उसको सरकारी स्कूल में चपरासी बनवाने के ख्वाब दिखा दिए। आदित्य ने भी भरोसा कर उसको सत्तर हजार रुपये की रकम किसी से उधार लेकर दे दी थी। व्यक्ति ने उससे कहा था कि उसको ज्वाइनिंग लेटर भी दिलवा देगा। कुछ दिन तक जब ज्वाइनिंग लेटर हाथ नहीं आया तब उसने रुपये वापस करने के लिए कहा, लेकिन टालामटोली होती रही। इसके बाद जब विरोध किया तो जान से मारने की धमकी भी दी। आरोप है कि इससे पहले भी वह व्यक्ति कई लोगों से ठगी कर चुका है। उन्होंने डीएम से सत्तर हजार रुपये दिलवाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी