तीन अधिकारियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : फरार चल रहे टीडीसी अधिकारियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Jul 2018 11:59 PM (IST) Updated:Tue, 17 Jul 2018 11:59 PM (IST)
तीन अधिकारियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी
तीन अधिकारियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : फरार चल रहे टीडीसी अधिकारियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हो गया है। साथ ही उनकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जल्द ही तीनों टीडीसी अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

टीडीसी गेहूं बीज घोटाले में मुकदमा दर्ज होने के बाद जांच एसआइटी ने शुरू कर दी थी। इस दौरान गिरफ्तारी से बचने के लिए नौ अधिकारियों और कर्मचारियों ने हाई कोर्ट से गिरफ्तारी स्टे ले लिया था। एसआइटी जांच में तीन कर्मचारियों की संलिप्तता और मिलने पर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। साथ ही गिरफ्तारी स्टे लेने वाले टीडीसी के तीन अधिकारी जीसी तिवारी, अजीत ¨सह, पीके चौहान की बीते दिनों गिरफ्तारी स्टे खारिज हो गई थी। इस पर पुलिस तीनों अधिकारियों की तलाश में कई बार दबिश दे चुकी है लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं चढ़े। सोमवार को पुलिस ने तीनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट के लिए कोर्ट में आवेदन किया था। मंगलवार को तीनों के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी हो गया है। इसके बाद पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं। एसपी सिटी देवेंद्र ¨पचा ने बताया कि गिरफ्तारी के प्रयास चल रहे हैं। तीनों के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी हो गया है। अब उनके खिलाफ 82 की कार्रवाई को आवेदन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी