नंदा गौरा योजना का लाभ न मिलने से भड़के विद्यार्थी

खटीमा नन्दा गौरा देवी योजना का लाभ न मिलने से नाराज छात्रसंघ पदाधिकारियों ने तहसील में

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Sep 2019 12:04 AM (IST) Updated:Sat, 14 Sep 2019 06:35 AM (IST)
नंदा गौरा योजना का लाभ न मिलने से भड़के विद्यार्थी
नंदा गौरा योजना का लाभ न मिलने से भड़के विद्यार्थी

खटीमा: नन्दा गौरा देवी योजना का लाभ न मिलने से नाराज छात्रसंघ पदाधिकारियों ने तहसील में प्रदर्शन किया। साथ ही तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर वंचित छात्राओं को इसका लाभ दिलाने की मांग की।

हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के नवनिर्वाचित छात्रसंघ अध्यक्ष सुमित बहादुर पाल के नेतृत्व में पदाधिकारी शुक्रवार को तहसील मुख्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने जमकर प्रदर्शन कर तहसीलदार यूसुफ अली को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उनका कहना था कि प्रदेश सरकार ने छात्राओं को शिक्षित बनाने के लिए नंदा गौरा देवी योजना शुरु की थी। जिसके तहत इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं को शासन की ओर से अनुदान दिया जाता है। इस योजना से बड़ी संख्या में छात्राएं लाभांवित हो रही हैं। उनका कहना था कि महाविद्यालय में बड़ी संख्या में ऐसी छात्राएं हैं, जिन्होंने वर्ष 2017 में इंटर मीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली थी और योजना के तहत आवेदन भी कर दिया था। बावजूद इसके उन्हें इसका लाभ अभी तक नहीं मिला है। उन्होंने योजना का लाभ जल्द दिलाए जाने की मांग की। इस मौके पर सचिव शिवम गुप्ता, उपाध्यक्ष राहुल कुमार, नीरज सिंह धामी, अरुन चंद, प्रमोद नगरकोटी, पारस अग्रवाल, रेखा, वंदना, वैशाली, पूजा, मोनिका, याशिका, राधा, कविता, रंजना, रुखसार, रुपा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी