सपा कार्यकर्ताओं ने बाजपुर की 20 गांवों की जमीन को लेकर भगत सिंह चौक पर दिया धरना

बाजपुर में 20 गांवों की 5838 एकड़ भूमि की बिक्री पर लगाई गई रोक के विरोध में सपाइयों ने खोला मोर्चा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 05:45 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 05:45 PM (IST)
सपा कार्यकर्ताओं ने बाजपुर की 20 गांवों की जमीन को लेकर भगत सिंह चौक पर दिया धरना
सपा कार्यकर्ताओं ने बाजपुर की 20 गांवों की जमीन को लेकर भगत सिंह चौक पर दिया धरना

जाटी, बाजपुर : 20 गांवों की 5838 एकड़ भूमि की बिक्री पर लगाई गई रोक के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं का क्रमिक धरना भगत सिंह चौक पर शनिवार को चौथे दिन भी जारी रहा। कहा कि इस मामले में सकारात्मक पहल होने तक आंदोलन खत्म नहीं होगा। समय रहते सरकार नहीं चेती तो आंदोलन उग्र कर दिया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

इस मौके पर आंदोलनकारियों ने कहा कि सरकार की मंशा बिल्कुल भी साफ नहीं है। यही कारण है कि पिछले डेढ़ वर्ष से न्याय के लिए गुहार लगा रहे प्रभावित परिवारों की कोई सुनवाई नहीं हुई है। उन्होंने जमीन की बिक्री पर लगी रोक शीघ्र हटाने की मांग की। धरना देने वालों में सपा यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अरविद यादव, पूर्व विधायक प्रत्याशी गदरपुर शाहरूम खां उर्फ टोनी पठान, जिला सचिव नवाब हैदर काजमी आदि शामिल थे। विधायक चीमा ने दिए आíथक सहायता के चेक

काशीपुर: क्षेत्रीय विधायक हरभजन सिंह चीमा ने आठ लोगों को विवेकाधीन कोष से 79 हजार 600 रुपये के आíथक सहायता के चेक दिए।

शनिवार को रामनगर रोड स्थित अपने कार्यालय में ग्राम रमपुरा निवासी कुलदीप सिंह, अल्लीखां निवासी नाजुक बेगम, मोहल्ला कटरामालियान निवासी मिथिलेश देवी, ग्राम गिन्नी खेड़ा निवासी नन्हे सिंह, सैनिक कॉलोनी निवासी गीता राय को उनकी पुत्री की शादी के लिए नौ हजार 900 रुपये के चेक वितरित किए।

वहीं, ग्राम खरमासी निवासी पूरन सिंह को उनके पुत्र के इलाज के लिए तथा श्याम पुरम निवासी बलजिदर कौर एवं गांव धनोरी पट्टी निवासी सुनीता को आजीविका के लिए विवेकाधीन कोष से चेक वितरित किए।

chat bot
आपका साथी